👉 राज्य में कुल 7.66 करोड़ वोटर्स, 5.15 करोड़ से ज्यादा फॉर्म बंटे
कोलकाता : बिहार के बाद 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू वोटर लिस्ट का रिवीजन SIR को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है। अब कांग्रेस की बंगाल यूनिट ने सुप्रीम कोर्ट में SIR के खिलाफ याचिका लगाई है।
जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में यह मामला उठाया गया जो बिहार SIR मामले की सुनवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को तमिलनाडु सरकार की SIR प्रक्रिया के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा।
इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया है कि 27 अक्टूबर को SIR शुरू होने के बाद से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।
TMC ने कहा कि SIR के डर से कुछ ने आत्महत्या की, तो कुछ की मौत हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक से हुई। हालांकि भाजपा ने इसे ‘राजनीतिक प्रचार’ करार देते हुए आरोपों से इनकार किया है। कहा- TMC जनता को गुमराह कर रही है।
पश्चिम बंगाल में विरोध के बावजूद 80,000 से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी SIR के फॉर्म बांट रहे हैं। 9 नवंबर रात 8 बजे तक 5 5.15 करोड़ से ज्यादा SIR फॉर्म बांट दिए हैं। 4 नवंबर से शुरू हुआ काम 4 दिसंबर तक चलेगा।
बंगाल SIR के दौरान अब तक सामने आईं अनियमितताएं और कार्रवाई
🔹बालुरघाट विधानसभा सीट के 27 गणना फॉर्म पूर्व बर्धमान जिले के कालना में सड़क किनारे मिले।
🔹पश्चिम मेदिनीपुर में एक BLO ने अपने पति से उसकी तरफ से फॉर्म बांटने को कहा। उसने काम के दबाव का हवाला दिया और कहा ऐसा दोबारा नहीं होगा।
🔹एक बीएलओ न्यू अलीपुर के साहपुर स्कूल में फॉर्म वितरित करते देखा गया।
✔️8 BLO को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही 5 बीएलए पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
बंगाल में SIR की वजह से मौत के मामले…
🔹दक्षिण 24 परगना में सोफिकुल गाजी ने की खुदकुशी
🔹पानीहाटी में प्रदीप कर की आत्महत्या
🔹दिनहाटा में 63 साल के बुजुर्ग ने जहर खाकर दी जान
🔹बीरभूम में खितिज मजूमदार ने लगाई फांसी
🔹हावड़ा में जाहिद माल ने लगाई फांसी
🔹पूर्वी बर्द्धमान में बिमल सांतरा ने की आत्महत्या
🔹पश्चिम मेदिनीपुर में 95 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई
🔹झाड़ग्राम के डोमन महतो (58) की मौत को भी SIR से जोड़ा गया
🔹हुगली जिले के धनियाखाली में एक मां और बेटी ने जहर पी लिया था, बाद में मां की मौत हो गई, बेटी का इलाज चल रहा है
🔹नदिया जिले के ताहिरपुर में 70 वर्षीय श्यामल कुमार साहा की मौत डर से हो गई।
✔️राजनीतिक विश्लेषक विश्वनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि ‘निर्वाचन आयोग की जागरूकता की कमी और तृणमूल की राजनीतिक रणनीति, दोनों ने SIR को विवाद का विषय बना दिया है।’
मेमारी में महिला बीएलओ की मौत, पति ने कहा- SIR जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में SIR में लगी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नमिता हांसदा (50) की स्ट्रोक से मौत हो गई। उनके पति माधव ने दावा किया कि यह मौत कार्यदबाव और तनाव के कारण हुई। आईसीडीएस कार्यकर्ता नमिता मेमारी सीट के बूथ नंबर 278 में SIR कार्य में जुटी थीं और समयसीमा को लेकर बेहद चिंतित थीं। शनिवार रात उन्हें अचानक स्ट्रोक आया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहीं बीएलओ ऐक्य मंच ने सीईओ मनोज अग्रवाल को पत्र लिखकर मृतका के परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की।

तृणमूल ने पीड़ितों के मदद के लिए लीगल टीम बनाई
तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने SIR के आतंक की वजह से मरने वालों के परिजनों की मदद के लिए हेल्प डेस्क और लीगल सेल बनाई। पांच लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी भेजी। मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए विशेष कमेटी बनाई है। इसके तहत सांसद और मंत्री परिजनों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दे रहे हैं।
12 राज्यों में SIR होगा, इनमें करीब 51 करोड़ वोटर्स
अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में SIR शुरू हो गया है। इन 12 राज्यों में करीब 51 करोड़ वोटर्स हैं। इस काम में 5.33 लाख बीएलओ (BLO) और 7 लाख से ज्यादा बीएलए (BLA) राजनीतिक दलों की ओर से लगाए जाएंगे। SIR के दौरान BLO/BLA वोटर को फॉर्म देंगे। वोटर को उन्हें जानकारी मैच करवानी है। अगर दो जगह वोटर लिस्ट में नाम है तो उसे एक जगह से कटवाना होगा। अगर नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो जुड़वाने के लिए फॉर्म भरना होगा और संबंधित डॉक्यूमेंट्स देने होंगे।











