गजब हालात. टोटो चालक नहीं करवा रहे रजिस्ट्रेशन, अधिकारियों को उतरना पड़ा सड़क पर

single balaji

*बर्नपुर में 30 वाहन जब्त, प्रशासन ने दिया बगैर जुर्माने के पंजीकरण का मौका

बर्नपुर (आसनसोल) : टोटो परिचालन को नियंत्रित कर सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की तमाम टोटो के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने की योजना बनाई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन, इस बीच दावा है कि टोटो चालक ही अब रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं। इस वजह से प्रशासन के माथे पर बल पड़ती जा रही है। बहरहाल, इस स्थिति से निजात पाने और टोटो चालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करने के लिए पुलिस-प्रशासन और एमवी अधिकारियों को एक नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। इसके तहत टोटो चालकों को सड़क पर रोककर उनका टोटो जब्त कर लिया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए संबंधित विभागीय कार्यालय ले जाया जा रहा है। शुक्रवार को इसकी बानगी आसनसोल से सटे इस्पात क्षेत्र बर्नपुर में देखने को मिली।

बर्नपुर में चला औचक अभियान

बर्नपुर क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे टोटो (ई-रिक्शा) वाहनों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की एक संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए करीब 30 टोटो को जब्त कर लिया। यह अभियान बर्नपुर और आसपास के इलाकों में बढ़ रही बिना पंजीकरण वाले टोटो की संख्या और उससे उत्पन्न हो रही यातायात तथा सुरक्षा समस्याओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया गया था।

एमवी अधिकारी की टोटो चालकों से अपील

अभियान की समाप्ति के बाद मोटर व्हीकल विभाग के अधिकारी प्रद्युत चटर्जी ने एक बड़ी राहत भरी घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन टोटो चालकों के वाहन आज जब्त किए गए हैं, उन पर किसी प्रकार का आर्थिक जुर्माना (फाइन) नहीं लगाया जाएगा। चटर्जी ने बताया कि यह अभियान जागरुकता और वाहनों का वैध संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। जिन चालकों के वाहन पकड़े गए हैं, उन्हें हम जुर्माना लगाने के बजाय अपने टोटो का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने का अवसर दे रहे हैं।

प्रद्युत चटर्जी ने टोटो चालकों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जो भी चालक अपने टोटो को वैध रूप से पंजीकृत करवाना चाहते हैं, वे यह प्रक्रिया पुलिस प्रशासन, आरटीओ कार्यालय जाकर या ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं। सरकार द्वारा टोटो चालकों का मुफ्त बीमा (इंश्योरेंस) भी कराया जा रहा है।

ghanty

Leave a comment