बर्दवान : नवंबर माह में नगर निकायों में फेरबदल की अटकलों के बीच गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर पूर्वी बर्दवान ज़िले की चार नगर पालिकाओं में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कटवा, कालना, दाईंहाट और गुसकरा नगर पालिकाओं में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पदों में बदलाव किया गया है। इस फ़ैसले के परिणामस्वरूप, चारों नगर पालिकाओं में नया नेतृत्व आ गया है।राजनीतिक हलकों में इस कदम को प्रशासनिक कार्यों की गति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
कटवा नगर पालिका के चेयरमैन समीर कुमार साहा की जगह कमलाकांत चक्रवर्ती को नया चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, लक्ष्मीन्द्र मंडल की जगह यूसुफ़ खातून ने वाइस चेयरमैन का पदभार संभाला है।
वहीं, कालना नगर पालिका के चेयरमैन आनंद दत्त को हटा दिया गया है, जबकि रीना बनर्जी को नया चेयरपर्सन बनाया गया है। हालांकि, यहां तपन पोरेल को वाइस चेयरमैन पद पर बरकरार रखा गया है।
इसी तरह, गुसकरा नगरपालिका के चेयरमैन कुशाल मुखर्जी को उनके पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि बेली बेगम की जगह साधना कोनार को वाइस चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
इधर, दाईंहाट नगर पालिका का चेयरमैन भी बदल दिया गया है। प्रदीप रॉय की जगह समर साहा को दायित्व दिया गया है। जबकि, वाइस चेयरमैन अजीत बनर्जी अपने पद पर बने रहेंगे।
राज्य मंत्री रवींद्रनाथ चटर्जी ने इस संबंध में कहा- “यह बदलाव राज्य नेतृत्व के आदेश पर किया गया है। नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बहुत जल्द अपना कार्यभार संभाल लेंगे।”












