कोलकाता : सिख धर्म के संस्थापक और सिख समुदाय के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बुधवार को राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी डानकुनी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। अरदास में शामिल हुए। ज्ञानी जी को सम्मानित किया। एक छोटे सिख संगत को अपने पास बुलाकर अपना प्यार लुटाया। गंभीरता से उस बच्चे की बात भी सुनी। शुभेंदु ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसका जिक्र भी किया। फेसबुक और एक्स में किए गए अपने पोस्ट में नेता विपक्ष और नंदीग्राम के विधायक श्री अधिकारी ने कहा कि सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर डानकुनी में स्थित गुरुद्वारा में शीश नवाने व गुरु की शिक्षाओं का स्मरण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
शुभेंदु के इस दौरे को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी हर्ष देखा गया। समुदाय की ओर से नेता प्रतिपक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।












