दुर्गापुर:
कड़ी सुरक्षा और हल्के तनाव के बीच मंगलवार को दुर्गापुर महकमा (सब-डिविजनल) अदालत बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
सुबह से ही अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया, कोर्ट परिसर में चुनावी गहमागहमी के साथ एक उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे —
👉 देबव्रत साईं
👉 संजीव कुंडु
👉 गोरख साव
👉 फटिक चंद्र मंडल
वहीं सामान्य सचिव पद के लिए मुकाबला कल्लोल घोष और अनुपम मुखोपाध्याय के बीच कांटे का रहा।
सभी पदों को मिलाकर कुल 97 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जबकि 924 पंजीकृत वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के दौरान एक दिलचस्प घटना उस समय हुई जब अध्यक्ष पद के उम्मीदवार फटिक चंद्र मंडल को बाउंसरों के साथ कोर्ट परिसर में आते देखा गया, जिससे कुछ समय के लिए माहौल में हलचल मच गई। हालांकि सुरक्षाबलों और चुनाव समिति की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में रही और मतदान बिना किसी बाधा के पूरा हुआ।
चुनाव के दौरान सीसीटीवी निगरानी, पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा घेरा अभूतपूर्व रहा। वकीलों ने पूरे जोश के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया।
बार एसोसिएशन कार्यालय में देर शाम तक प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की नजर कल सुबह से शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी है।
एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बताया कि इस बार के चुनाव परिणाम से संगठन के नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कई युवा अधिवक्ता भी प्रमुख पदों के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।
दिनभर की हलचल और तनाव के बावजूद, दुर्गापुर बार एसोसिएशन का यह चुनाव प्रशासन की निगरानी में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।











