ACP (सेंट्रल) विश्वजीत नस्कर को काकद्वीप SDPO का अतिरिक्त प्रभार

unitel
single balaji

आसनसोल : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) (ACP-1) विश्वजीत नस्कर को सुंदरवन पुलिस जिला अंतर्गत काकद्वीप के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे संबंधित आदेश शनिवार को जारी किया गया है।

राज्य सरकार के पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी इस आदेश के तहत दो पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इनमें डीआईजी (होमगार्ड) अर्णब घोष को आईजी (SVSPA) बैरकपुर का एडिशनल चार्ज दिया गया है। उन्हें बैरकपुर के सीपी व आईजी मुरलीधर यह प्रभार सौंपेंगे। वहीं एडीपीसी के एसीपी (वन) विश्वजीत नस्कर काकद्वीप के एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

ghanty

Leave a comment