संजीब यादव, बराकर: शनिवार को देव उठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर बराकर श्याम परिवार की ओर से निकाली गई भव्य निशान यात्रा ने पूरे शहर को भक्ति रस में डुबो दिया। यात्रा की शुरुआत बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से हुई, जहां विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ बाबा श्याम को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
“जय श्रीश्याम” और “श्याम बाबा की जय” के गगनभेदी नारों से बराकर की गलियाँ गूंज उठीं। यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु भगवा ध्वज और निशान लिए पैदल चलते हुए बैगुनिया बाजार और हनुमान चढ़ाई मार्ग से होते हुए नियामतपुर श्याम मंदिर धाम पहुँचे।
🌺 भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
रास्ते भर स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान और नाश्ते की व्यवस्था की। जगह-जगह फूलों की वर्षा और स्वागत किया गया। भक्ति के इस माहौल में हर उम्र के श्रद्धालु शामिल हुए — युवा से लेकर बुजुर्ग तक, सबके चेहरे पर केवल एक ही नाम — “श्याम बाबा”।
🪔 नियामतपुर धाम में निशान चढ़ाने के बाद हुआ भव्य भजन संध्या
नियामतपुर धाम पहुँचकर निशान चढ़ाया गया और मंदिर की परिक्रमा के बाद श्याम बाबा की मोरछड़ी सेवा की गई। तत्पश्चात आयोजित भजन संध्या में स्थानीय भजन मंडलियों ने “खाटूवाले श्याम” के मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। भक्ति में डूबे श्रद्धालु झूमते और नाचते नजर आए।
🍛 भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, प्रेम और एकता का अनोखा दृश्य देखने को मिला।
🙏 प्रमुख सदस्यों की भूमिका
इस पावन आयोजन को सफल बनाने में सुभाष शर्मा, शंकर नियोगी, कमल शर्मा (लाली), अजय राजगढ़िया, बलदेव रवानी, आयुष झुनझुनवाला, कालू चौधरी, पप्पू सरिया, सौरव चौधरी समेत बराकर श्याम परिवार के कई सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🌟 स्थानीय श्रद्धालुओं की राय
श्रद्धालुओं ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी श्याम परिवार ने भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। बराकर में इस तरह के आयोजन से समाज में एकता, सद्भाव और धार्मिक चेतना को बल मिलता है।

















