विमेंस वर्ल्ड कप: फाइनल में भारत की बेटियां, ऑस्ट्रेलिया को हराया, अब दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबला

unitel
single balaji

नवी मुंबई : भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरुवार को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। DY पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 2 नवंबर को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

भारतीय टीम ने 59 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जेमिमा रॉड्रिग्ज ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। वे 134 बॉल पर 127 रन बनाकर नाबाद लौटीं। जेमिमा ने 14 चौके लगाए। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ 167, दीप्ति शर्मा (24 रन) के साथ 38, ऋचा घोष (26 रन) के साथ 46 और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) के साथ नाबाद 31 रन की अहम साझेदारियां कीं। किम गार्थ को 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम की खिलाड़ी काली पट्टियां (ब्लैक आर्मबैंड) पहनकर उतरीं। दोनों टीमों ने 17 वर्षीय मेलबर्न के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दीं, जिनका मंगलवार रात नेट्स में बैटिंग के दौरान हुए एक हादसे में निधन हो गया था।

बता दें कि ऑस्ट्रेल‍िया की महिला टीम 7 बार महिला ODI वर्ल्ड कप जीत चुकी है। वहीं भारतीय महिला टीम पहली बार इस ख‍िताब को जीतने की जुगत में है। भारतीय टीम महज 2 बार 2005 और 2017 में महिला ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। ध्यान रहे 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेल‍िया को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

8 8

भारत के लिए ये जीत कई मायनों में खास रही। क्योंकि, उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से था, जो डिफेंडिंग चैम्पियन होने के साथ ही 2017 के बाद से कभी भी वनडे वर्ल्ड कप में मैच नहीं हारी थी। 2017 में भी भारत ने ही उसे सेमीफाइनल में पटखनी दी थी। लेकिन अब भारत ने तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले 2005 और 2017 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो जीत नहीं सकी थी। अब भारत को महिला विश्व कप क्रिकेट में अपने पहले खिताब का इंतजार है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग और मेगन शट।

7 12

मैच जिताने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज मैदान पर रोने लगी। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकर किया। (फोटो- ICC)

ghanty

Leave a comment