ECL प्रबंधन ने CIL चेयरमैन को दी विदाई, किया सम्मानित

unitel
single balaji

कोलकाता : ईसीएल ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद को उनके सेवानिवृत्ति पूर्व एक गरिमामय और स्नेहपूर्ण विदाई दी। यह सम्मान समारोह कोल इंडिया मुख्यालय स्थित चेयरमैन कार्यालय में आयोजित हुआ, जहाँ ईसीएल नेतृत्व ने प्रसाद के मार्गदर्शन एवं अद्वितीय योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा के नेतृत्व में, ईसीएल के कार्यकारी निदेशकगण — मो. अंज़र आलम, निदेशक (वित्त), नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी / संचालन), गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) तथा गिरीश गोपीनाथन नायर, निदेशक (तकनीकी / योजना एवं परियोजना) — ने श्री प्रसाद का सम्मान किया और ऊर्जा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 6.15.17 PM

श्री प्रसाद के दूरदर्शी नेतृत्व में कोल इंडिया लिमिटेड ने संचालन उत्कृष्टता, तकनीकी उन्नयन, उत्पादकता वृद्धि तथा देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुधारों को साकार किया। उनके मूल्य–आधारित नेतृत्व एवं संगठनात्मक प्रतिबद्धता ने संपूर्ण कोल सेक्टर में प्रेरणादायक संदेश स्थापित किया है।

ईसीएल प्रबंधन ने कहा, “श्री प्रसाद का उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्यकाल कोल इंडिया की प्रगति, सुशासन और भविष्य हेतु तैयार क्षमताओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण रहा है। उनके मार्गदर्शन ने ईसीएल तथा समस्त कोल परिवार को नई दिशा प्रदान की है।”

ghanty

Leave a comment