देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 494)

unitel
single balaji

TOP NEWS

1.चक्रवात मोंथा ओडिशा पहुंचा, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, आंध्र में फसल को भरी नुकसान, बिजली ठप, जगह जगह पेड़ गिरे, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, बंगाल में भी बदला मौसम का मिजाज
2.नीतीश CM फेस हैं और रहेंगे; तेजस्वी के NDA का सीएम पूछने पर BJP से रविशंकर का जवाब

WEST BENGAL

3.SIR 2002-2025 Mapping : कोलकाता दक्षिण में 35% और कोलकाता उत्तर में 53% मतदाताओं का हुआ मिलान अर्थात पिछले 23 वर्षों में कोलकाता दक्षिण में नए जुड़े 65% और उत्तर में 47%
4.मो. सलीम और अधीर चौधरी-दोनों ने अगले चुनाव में वाम-कांग्रेस के गठजोड़ की हिमायत की, कहा भाजपा को हराने के लिए यही एकमात्र विकल्प
5.पार्क स्ट्रीट के होटल में अस्वाभाविक मृत्यु मामले में ओडिशा से दो लोग गिरफ्तार
6.ढाकुरिया में एक बैंक में आज प्रातः लगी आग, बैंक बंद रहने से बड़ा हादसा टला

BUSINESS

7.Nvidia और Microsoft के बाद अब Apple भी 4 ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल, iPhone 17 की रिकॉर्ड बिक्री का असर

NATIONAL

8.नाना की प्रॉपर्टी पर नाती-नातिन का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं, बॉम्बे HC का बड़ा फैसला
9.सेंटर फॉर नरेन्द्र मोदी स्टडीज पर शिकंजा, PMO के निर्देश पर CBI ने दर्ज किया केस, अनुमति बगैर अलीगढ़ में संस्था चला रहे थे जसीम मोहम्मद
10.अब बिना एप यूज किए मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का नाम दिखेगा: धोखाधड़ी रोकने के लिए TRAI और DoT का फैसला, पिछले साल ट्रायल हुआ था
11.पंजाब पुलिस के पूर्व STF चीफ अरेस्ट, 8 साल पुराने ड्रग केस का फर्जी मामला बनाने में हुई कार्रवाई; CBI कर रही थी जांच
12.बिहार: तेज प्रताप यादव का शाही अंदाज, महुआ में एक जनाजे में शामिल होने हेलिकॉप्टर से पहुंचे
13.जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के भांजे के बेटे ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आत्माएं करती हैं तंग

INTERNATIONAL

14.‘बंधकों के शव नहीं लौटाए, सीजफायर भी तोड़ा’, हमास पर भड़के नेतन्याहू, गाजा पर एयरस्ट्राइक

SPORTS

15 भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment