बराकर घाट पर श्रद्धा का सागर: हजारों व्रतियों ने सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

single balaji

बराकर: रविवार की शाम बराकर नदी तट पर छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। घाटों पर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। चारों ओर “छठ मइया की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नदी तट पर बनाए गए सजे-धजे घाटों की सुंदरता देखते ही बन रही थी। बराकर-चिरकुंडा ब्रिज से नदी का दृश्य मनमोहक दिखाई दे रहा था, जहाँ फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा इलाका जगमगा उठा।

🌼 समिति की शानदार व्यवस्था, फ्रेंड्स कमिटी ने बनाया विशेष महिला स्नान कैंप

फ्रेंड्स कमिटी ग्वाला पट्टी की ओर से घाट पर विशेष व्यवस्था की गई थी। महिलाओं के स्नान हेतु अलग कैंप बनाए गए, घाटों को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया, और छठ माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं, सड़कों के दोनों किनारों पर बिजली की लाइटों से चमकदार तोरण द्वार बनाए गए थे।

अर्घ्य के अगले दिन सुबह श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग का वितरण भी किया गया। समिति के सदस्य किशोर साव ने आए अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता और दुपट्टा देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर अमरदीप भगत, सुरेंद्र यादव, संजीब यादव, नितिन तुलसियान, मनोज अग्रवाल, बंसी बंशल, अनोज यादव, शंकर यादव, सोनू साव, बबलू भगत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

🏵️ नवयुवक संघ ने बनाया भव्य गेट और पंडाल

मन बड़ियां नवयुवक संघ की ओर से भव्य गेट और पंडाल बनाए गए। छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशांत सिन्हा, समरेश सिन्हा, विक्रांत सिन्हा, अरुण चौरसिया, गोरा बाउरी, विवेका तिवारी, लछ्मण साव, कुंदन श्रीवास्तव, संदीप साव, संभू साव सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे रहे।

🚨 पुलिस प्रशासन की सतर्कता, शांति से संपन्न हुआ पर्व

छठ पर्व के दौरान डीसीपी वेस्ट संदीप कारा, एसीपी कुल्टी जे. हुसैन, आईसी कुल्टी किसनेन्दू दत्ता, और बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास लगातार घाटों की निगरानी करते नजर आए। नगर निगम की ओर से भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी।

सभी घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम रहे, जिससे श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ अर्घ्य अर्पित किया।

ghanty

Leave a comment