देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 487)

single balaji

TOP NEWS

1.IGI Airport: सुसज्जित नए टर्मिनल-2 बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ, रविवार से शुरू होंगी सेवाएं, सालाना क्षमता 1.5 करोड़ यात्री सम्भालने की
2.*सिडनी में चला RO-KO का बल्लाः तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित- 121 और कोहली 74 रन पर नाबाद लौटे

WEST BENGAL

3.छठपूजा पर दुरुस्त व्यवस्थाः घाटों की सफाई व देखभाल हेतु वार्ड-22 की पार्षद मीना पुरोहित की अथक पहल
4.बंगाल में भी कार्बाइड गन का प्रकोपः मालदा में 9 बच्चों की क्षतिग्रस्त आंखों का चल रहा ईलाज
5.कोेलकाताः मां फ्लाईओवर पर औसतन रोज एक लाख वाहनों का होता है आवागमन, व्यस्त समय में दौड़ते हैं 15 से 19 हजार वाहन : ट्रैफिक सूत्र
6.न्यू गरिया-एअरपोर्ट रूट पर मेट्रो का परिचालन 2026 तक सम्भव, तेज गति से चल रहा काम
7. KONNAGAR: प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय सिरफुटव्वल, भाजपा मंडल सभापति का परिवार आक्रान्त, शिकायत दर्ज

NATIONAL

8.प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब ‘ध्वजारोहणः राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 25 नवम्बर को PM मोदी फहराएंगे 22 फीट का धर्म ध्वज
9.कांग्रेस ने अडानी ग्रुप पर लगाया LIC में 33 हजार करोड़ निवेश का आरोप, LIC ने आरोपों को सिरे से किया खारिज
10.खगड़िया में तेजस्वी की सभा रद्द, बोले- ये तानाशाही: शाह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के चलते नहीं मिली परमिशन
11.Ad guru पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में पहुंचे अमिताभ बच्चन और अभिषेक, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
12.केदारनाथ में घोड़ा-खच्चरों से 91 करोड़ का कारोबार: प्रशासन को 4.71 करोड़ राजस्व मिला, 3 लाख से ज्यादा यात्रियों ने ली सेवा
13.छठ पर्व पर 12000 से अधिक ट्रेनें चलाने के दावे को लालू ने कहा था झूठ, अब रेलवे ने जारी कर दी पूरी लिस्ट
14.पैसे बांटकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना क्राइम है तो बार-बार करूंगा- इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर बोले पप्पू यादव

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment