देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 471)

single balaji

TOP NEWS

1.एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपनी ही होगी! BCCI की दो टूक, मोहसिन नकवी को भेजा ईमेल
2.मुहूर्त ट्रेडिंगः सेंसेक्स 62.97 अंक की बढ़त के साथ 84,426 और निफ्टी 25.45 अंक की बढ़त के साथ 25,868 पर बंद हुआ

WEST BENGAL

3.राज्य सरकार को सूचित किए बगैर IPS पंकज कुमार सिंह को गोरखा विषयक मसलों का वार्ताकार नियुक्त करने पर CM ममता ने जताई नाराजगी, PM मोदी को लिखा पत्र
4.दीपावली के दिन अवैध पटाखे फोड़ने तथा अन्य नियम भंग करने के आरोप में 597 लोग गिरफ्तार
5.बेहिसाब किराए के बावजूद शनि और रविवार को कोलकाता एअरपोर्ट पर उतरे 60 हजार से अधिक यात्री, पिछले साल से अधिक
6.RG KAR काण्ड के मुख्य अभियुक्त संजय राय की 11 वर्षीया भांजी का शव अलीपुर में घर की आलमारी से बरामद, सौतेली मां संग रहती थी, मां-बाप को पुलिस के सामने ही पीटा

NATIONAL

7.बिहार में पहली बार INDIA-NDA का CM फेस नहीं: महागठबंधन में खींचतान; 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे, 12 जगह एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे
8.दिवाली पर देश के नाम पीएम मोदी का पत्र, राम मंदिर, ऑपरेशन सिंदूर और GST घटाने का किया जिक्र
9.अडाणी के निवेश वाले कोलंबो टर्मिनल ने श्रीलंका के FDI में किया 22.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का सर्वाधिक निवेश, पिछले साल के मुकाबले 138% बढ़ा निवेश
10.उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती से पहले भक्त की मृत्यु, कुछ देर पहले डाला था स्टेटस- सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं
11.फुलझड़ी जलाई, आतिशबाजी का लुत्फ भी उठाया, दीपावली पर वृन्दावन में प्रेमानन्द जी महाराज का हंसते हुए वीडियो वायरल, खराब स्वास्थ्य की चल रही थी चर्चा
12.दीपावली की रात इंदौर में 18 जगहों पर आगजनी: फैक्ट्रियों, दुकानों और घरों में आग से भारी नुकसान
13.श्रीडूंगरगढ़ में थाने के पास खाली बस पटाखों की चिंगारी से जलकर हुई खाक

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment