दुर्गापुर: इस्पात नगरी दुर्गापुर में भक्ति और संस्कृति का संगम देखने को मिला जब न्यूटन यंग कॉर्नर की श्यामा पूजा ने इस साल अपने 50वें वर्ष में कदम रखा। इस खास मौके पर आयोजकों ने श्रद्धा और रचनात्मकता का ऐसा संगम पेश किया कि पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया।
इस बार पूजा समिति ने जैन मंदिर की तर्ज पर एक भव्य और कलात्मक पंडाल तैयार किया है, जो देखने में किसी स्थापत्य कला के चमत्कार से कम नहीं। शाम होते ही पंडाल जगमग रोशनी और सुंदर सजावट से ऐसा चमक उठा कि श्रद्धालु खींचे चले आए।

शनिवार की रात 9 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार और राज्य के पूर्व मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला शासक, महकुमा शासक, पुलिस कमिश्नर, डीएसटीसी के चेयरमैन तथा एडीडीए चेयरमैन कवि दत्तो समेत कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां काली के दर्शन किए और पूजा पंडाल की कलाकारी की खूब प्रशंसा की।

आयोजकों के अनुसार, “यह सिर्फ पूजा नहीं, 50 साल की एक परंपरा और सामाजिक एकता का उत्सव है।” समिति के सचिव ने बताया कि हर साल वे समाजसेवा और सामुदायिक एकता के संदेश को पूजा के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं। इस वर्ष समिति ने गरीब बच्चों को कपड़े और मिठाई वितरण का भी आयोजन किया है।
पूरे दुर्गापुर में इस समय श्यामा पूजा की धूम है, लेकिन न्यूटन यंग कॉर्नर का यह स्वर्ण जयंती आयोजन लोगों के दिलों में विशेष जगह बना रहा है।












