देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 440)

unitel
single balaji

TOP NEWS

1.हरियाणा में अब साइबर सेल में तैनात ASI ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- IPS पूरन कुमार ने किया परेशान, DGP साहब ईमानदार
2.दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खामी से मचा हड़कंप

WEST BENGAL

3.7 दिसंबर को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 5 लाख लोग एक साथ मुक्तकंठ से करेंगे गीता पाठ, सनातन संस्कृति संघ कर रहा आयोजन
4.‘रेप पहले भी हुआ है, फिर होगा, कोई समाधान नहीं, यह सदियों से चला आ रहा’ TMC विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती की टिप्पणी से गरमाया माहौल
5.‘बंगाल की जनता कर रही है राष्ट्रपति शासन की मांग’ दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात के बाद राज्यपाल सीवी आनंद की सख्त टिप्पणी
6.उत्तर बंगाल के आपदा प्रभावित मिरिक पहुंची CM ममता, पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात
7.दुर्गापुर गैंगरेप: मुख्य आरोपी बहन के कारण गिरफ्तार हुआ, फरार भाई को ढूंढने में पुलिस की मदद की
8.सभी टोटो के लिए अस्थायी नामांकन संख्या के साथ पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, लगेंगे QR कोड वाले स्टिकर, पहले दिन 250 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन
9.बर्दवान में टोटो सवार युवतियों को अश्लील इशारे करने के आरोप में बाइक सवार युवक गिरफ्तार

NATIONAL

10.देश में बच्चों के जन्म की संख्या घटी: 2023 में 2.5 करोड़ पैदा हुए, यह 2022 से 2.32 लाख कम; लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ा
11.88 संपत्तियों में से सभी विवादित नहीं… सहारा की याचिका पर SC ने केंद्र को बनाया पक्षकार
12.सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त कानून पर सुनवाई टाली, अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी
13.सुप्रीम कोर्ट ने ED के छापों पर सवाल उठाए: तमिलनाडु शराब घोटाला केस में कहा- क्या जांच एजेंसी राज्य की शक्तियों में दखल नहीं दे रही?
14.बिहार: सिंगर मैथिली ठाकुर BJP में शामिल होंगी, अलीनगर से लड़ सकती हैं चुनाव, बोलीं- चुनाव लड़ना मेरा उद्देश्य नहीं
15.जानलेवा कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर को Coldrif दवा लिखने के लिए मिलता था कमीशन
16.सशस्त्र सीमा बल में ‘सोशल मीडिया’ प्रेम: अफसरों-जवानों को IG का निर्देश, X-इंस्टा-फेसबुक’ पर हो जाओ एक्टिव
17.बिग बॉस फेम एक्ट्रेस एडिन रोज के साथ मंदिर के बाहर बदतमीजी, शख्स ने खुलेआम की छेड़छाड़, खूब पड़े थप्पड़; वीडियो जारी

INTERNATIONAL

18.अफगान हमले से बौखलाए PAK सेनाध्यक्ष मुनीर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, ISI चीफ और टॉप कमांडर्स पर चिल्लाए, पूछा- सो रहे थे क्या?

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment