नई दिल्ली : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था।
दिल्ली टेस्ट में भारत को 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने तीन विकेट पर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने चौका लगाकर जीत दिलाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान होम ग्राउंड पर पहली टेस्ट सीरीज जीती है।
एक दिन पहले फॉलो ऑन खेल रही वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत ने 518 और वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली थी।

भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए।
भारत WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर
वेस्टइंडीज से जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 सीजन की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर कायम है। टीम की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पास 55.56% पॉइंट हैं। टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

रवींद्र जडेजा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। पुरस्कार लेने के बाद जडेजा ने कहा कि यह मेरा तीसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड है और इसे घर लेकर जाना वाकई खुशी की बात है। हालांकि, मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, मेरा ध्यान सिर्फ टीम के लिए योगदान देने पर रहता है। इस समय मैं अपने करियर की सबसे अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। गंभीर ने मुझे नंबर 6 का स्थान दिया है और उस पोजिशन पर मेरी सोच पहले से थोड़ी अलग है। मैं जितनी हो सके उतनी लंबी बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।
कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार लेने के बाद कुलदीप ने कहा कि विकेट अलग था। काफी सूखा था, इससे ड्रिफ्ट नहीं मिली। काफी ओवर डालने पड़े। जो सबसे बड़ी चुनौती थी। पर मैं गेंदबाजी करके खुश हूं। दो टेस्ट मैच लगातार खेलना काफी शानदार बात है। उन्होंने कहा- अब थोड़ा फुटबॉल देखूंगा। हमें मुश्किल से ही समय मिल पाता है। अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलना है फिर आगामी सीरीज की तैयारी में लगना है।