दुर्गापुर गैंगरेप : CP का ऐलान- आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा, पीड़ित परिवार के साथ पूरी पुलिस टीम

unitel
single balaji

दुर्गापुर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के पुलिस आयुक्त (CP) सुनील कुमार चौधरी ने साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया कि मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की दुखद घटना में शामिल सभी आरोपियों को कानून सम्मत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। कमिश्नरेट पुलिस की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ समर्पित भावना से खड़ी है। वे सोमवार की रात को दुर्गापुर में डीसीपी दफ्तर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गैंगरेप की वारदात को लेकर मीडिया से रू-ब-रू हुए। इस दौरान डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता सहित ईस्ट जोन के तमाम आला पुलिस अधिकारी व एनटीएस के थानेदार भी मौजूद थे।

पुलिस की कार्रवाई से मीडिया को रू-ब-रू कराया सीपी ने

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि घटना काफी दुखद और मर्मांतिक है। पुलिस को जैसे ही वारदात की सूचना प्राप्त हुई, तत्क्षण FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई। शनिवार को ही 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद रविवार को 1 और सोमवार को 1 कुल 5 आरोपितों को अरेस्ट किया गया। सभी आरोपी पुलिस रिमांड में हैं, उनसे गहन पूछताछ कर वारदात की तमाम कड़ियों को जोड़ने का प्रयास जारी है। वारदात में मूल रूप से जुड़े सभी 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं और आगे की जांच जारी है। जांच सटीक दिशा में चल रही है। पुलिस की पूरी कोशिश है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। छात्रा के पुरुष मित्र से भी लगातार पूछताछ हो रही है, वह पुलिस को जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है।

पीड़िता को कड़ी सुरक्षा और परिवार को पूर्ण सहयोग किया गया

IPS सुनील चौधरी ने आगे बताया कि वारदात के बाद उन्होंने स्वयं निजी तौर पर पीड़िता व उसके पिता से बात की। सभी तरह के सहयोग व समर्थन का न केवल आश्वासन दिया बल्कि उसे पूरा किया। सीपी के शब्दों में- पीड़िता के इलाज के दौरान उसकी सुरक्षा व्यवस्था को विशेष तरजीह दी गई। एक वरीय लेडी अफसर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को फौरन तैनात किया गया। इसके अलावे पीड़िता के पिता को भी सुरक्षा मयस्सर कराने की पेशकश की गई, हालांकि पीड़िता के पिता ने पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। डीसीपी और एनटीएस के थानेदार लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। पीड़िता के साथ ही उसके परिवार को हर तरह से सहयोग किया जा रहा है।

रात में नियमित पेट्रोलिंग करती है पुलिस

एक मीडियाकर्मी के सवाल के जवाब में श्री चौधरी ने कहा कि वारदात स्थल (M.B. AVENUE) भले ही सुनसान हो, लेकिन पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग रात में होते रहती है। हालांकि उस इलाके में सड़कों पर लाइट और सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

क्या है पूरी वारदात?

दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की सेकेंड इयर की छात्रा (23 वर्ष) शुक्रवार की रात को अपने एक पुरुष मित्र वसीम अली के साथ कॉलेज से बाहर डिनर के लिए गई थी. उसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे घेर लिया। खींचकर जंगल में ले गए। मोबाइल छीन लिया और गैंगरेप किया। इस दौरान वसीम पीड़िता को अकेला छोड़कर भाग खड़ा हुआ। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मोबाइल वापस करने के बदले 3 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर उसका मोबाइल रख लिया और उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अप्पू बाउरी (21 वर्ष), शेख फिरदौस (23 वर्ष), शेख रियाजुद्दीन (32 वर्ष), शेख नसीरुद्दीन (24 वर्ष) और शेख शफीकुल शामिल हैं।

ghanty

Leave a comment