कुल्टी (पश्चिम बर्धमान):
कुल्टी थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल की कथित लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान पारबेलिया के हिजुली गांव निवासी स्वरूप चट्टराज की पत्नी के रूप में हुई है।
स्वरूप चट्टराज ने बताया कि बुधवार रात उनकी पत्नी को तेज पेट दर्द होने पर ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से हालत गंभीर बताकर उन्हें सेनरेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
स्वरूप चट्टराज के अनुसार —
“हम घंटों अस्पताल में इंतजार करते रहे। बाद में किसी दूसरे अस्पताल से एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने समय से पहले प्रसव कराया। कुछ ही देर बाद मेरी पत्नी की मौत हो गई।”
परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने किसी भी चिकित्सकीय निर्णय की जानकारी परिवार को नहीं दी और पूरे समय उन्हें अंधेरे में रखा गया। मृतका के परिजनों ने कहा कि महिला और नवजात बच्ची डॉक्टर के आने तक नर्सों और स्टाफ की देखरेख में थीं, जिनके पास जरूरी अनुभव या उपकरण नहीं थे।
घटना की सूचना मिलते ही कुल्टी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है।