देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 385)

single balaji

TOP NEWS

1.कोलकाता प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशनः बढ़ाई गई सर्किल रेट विरोध के बाद 54 फीसद तक घटाई गयी, अब नयी रेटः महिशबाथान (साल्टलेक) 8602, बीटी रोड 6375, न्यूटाउन 4554, बेहला 5197, तोपसिया 7039, सदर्न बाईपास 4450/sqft
2.अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर के सभी 6 मंदिर अक्टूबर अंत तक खुलेंगे, 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण में राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री रहेंगे उपस्थित

WEST BENGAL

3.पूजा से पहले घर लौटने की होड़ में आसमान छूने लगे हवाई किराए, दिल्ली-मुम्बई, बैंगलुरु सभी बड़े शहरों के किराए 11 हजार के करीब
4.संतोष मित्र स्क्वायर पूजा देखने में उमड़ रही बेहिसाब भीड़, लाइट एण्ड साउण्ड का है विशेष आकर्षण, कल रात तीन-तीन घंटे तक कतारों में खड़े रहे श्रद्धालु
5.यादवपुर वि.वि. होस्टल को 48 घंटे में खाली करने के निर्देश, पूजा की छुट्टियों में नहीं मिलेगा प्रवेश
6.BSF ने उ. 24 परगना के हकीमपुर से बरामद किए 20 सोने के बिस्किट, कीमत 1.29 करोड़, एक तस्कर गिरफ्तार

NATIONAL

7.दिल्ली में CM व कैबिनेट के आयोजन अब होंगे 5 स्टार, होटल्स की सूची बना रही सरकार
8.टाटा मोटर्स ने शैलेश चंद्रा को नया MD-CEO बनाया: मौजूदा CFO पीबी बालाजी JLR ऑटोमोटिव के नए CEO होंगे
9.लखनऊः IPS अफसर के बन्द घर में घुसे चोर, जेवर और नगदी उड़ाई, बाथरूम की टोटियां भी नहीं छोड़ीं
10.अयोध्या में विजयादशमी को मनाया जाएगा संघ के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न, पूर्ण गणवेश में आएंगे स्वयंसेवक
11.लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक को जोधपुर किया गया शिफ्ट, NSA भी लगा
12.जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा राजस्थान हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
13.नागौर में श्रीकृष्णा गोशाला संचालक कुशालगिरी महाराज फरार: श्रद्धालुओं की बस पर हमला करने के मामले में पुलिस कर रही तलाश
14.इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग पर बड़ी कार्रवाई, 18 छात्र निलंबित, 16 अक्टूबर तक देने होगा जवाब
15.इलाहाबाद हाई कोर्ट को एक साथ मिले 24 नए जज, आज लेंगे शपथ

SPORTS

ASIA CUP : सुपर ओवर का दिखा रोमांच, भारत ने श्रीलंका को हराया, कल फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment