देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 384)

single balaji

TOP NEWS

1.​UN में ऑपरेशन सिंदूर से मिले जख्मों का रोना रोते रहे PAK पीएम शहबाज, भारत के खिलाफ जीत का दावा, ट्रंप को नोबेल के लिए नामित कर चुकाया नमक का कर्ज
2.आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम, PM मोदी करेंगे BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन

WEST BENGAL

3.अब न्यायमूर्ति सुजॉय पाल होंगे कलकत्ता HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, केंद्र सरकार ने सौमेन सेन को मेघालय HC का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया
4.चतुर्थी पर कोलकाता के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में उमड़ा जनसैलाब
5.भर्ती घोटाला मामले में ED ने मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से दूसरे दिन 6 घंटे की पूछताछ
6.कल्याणी स्थित JNM कॉलेज के 28 छात्रों को छात्रावास में प्रवेश की मिली अनुमति, पिछले साल लगा था प्रतिबंध
7.मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में किशोर और किशोरी ने की आत्महत्या, इलाके में उत्तेजना

NATIONAL

8.छत्तीसगढ़: रायपुर में स्टील प्लांट में गिरी छत, 6 मजदूरों की मौत, CM साय ने जताया दुख
9.PNB घोटाला: नीरव मोदी के साले मयांक मेहता को CBI कोर्ट ने दी माफी, बने सरकारी गवाह
10.अरुणाचल प्रदेश के 4 जिलों के कई हिस्से अशांत घोषित, 6 महीने के लिए AFSPA लागू
11.बिहार चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह की पटना में बैठक, चुनाव प्रभारी समेत भाजपा के कई दिग्गज मौजूद
12.छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद को झटका, जमानत याचिका खारिज, 18 बैंक खाते और 28 FD भी फ्रीज
13.तेलंगाना: सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए स्थानीय निकायों में 42% आरक्षण का आदेश दिया
14.‘उत्तर भारत में अब भी महिलाओं को जज करते हैं उनके पति’, तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर गर्माया विवाद

SPORTS

15.एशिया कप: अभिषेक शर्मा 31 बॉल पर 61 रन बनाकर आउट, तिलक वर्मा 49 पर नाबाद लौटे, श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्कोर 202/5

INTERNATIONAL

16.UN में नेतन्याहू का बायकॉट… इजरायली PM के संबोधन से पहले कई राष्ट्राध्यक्ष कक्ष छोड़कर निकले

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment