बराकर/कुल्टी:
कुल्टी ब्लॉक-2 में तृणमूल कांग्रेस के नए युवा अध्यक्ष बने अमित यादव (लालू) ने शनिवार को केंदुआ बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यभार संभालते ही पहली प्रेस मीट आयोजित की। प्रेस मीट में इलाके के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अमित यादव (लालू) ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा – “मेरी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत बनाना है। संगठन में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा और हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।”
युवा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को भी सम्मान के साथ आगे लाया जाएगा और नए कार्यकर्ताओं को भी बराबरी का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को समय आने पर सही जिम्मेदारी देती है और सबको साथ लेकर चलती है।
उन्होंने भरोसा जताया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में कुल्टी सीट ‘दीदी’ ममता बनर्जी की झोली में डालेंगे और क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि लखी भंडार योजना के तहत महिलाओं को जो आर्थिक सहयोग मिल रहा है, उससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और परिवार की खुशहाली बढ़ी है।
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और समर्थक मौजूद रहे। क्षेत्र में रैली और जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अमित यादव (लालू) का यह आगाज़ कुल्टी की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है।











