देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 380)

single balaji

TOP NEWS

1.ट्रम्प ने ब्रॉण्डेड पेटेंट दवाओं पर 100 फीसद टैरिफ लगाया, नयी दरें एक अक्टूबर से प्रभावी, भारतीय फार्मा कम्पनियों पर भी पड़ेगा असर
2.कैलिफोर्निया से 73 वर्षीय बुजुर्ग सिख महिला को हथकड़ी बांधकर भेजा गया भारत, परिवार को मिलने की नहीं मिली अनुमति

WEST BENGAL

3.मध्यरात्रि कोलकाता पहुंचे अमित शाह, प्रातः सांगठनिक बैठक, दो पूजा उदघाटन व कालीघाट मंदिर दर्शन के बाद आज ही वापसी
4.पूजा के दौरान विभिन्न शहरों से कोलकाता का विमान किराया नियमित से लगभग दोगुना बढ़ा
5.अभिषेक से भेंट के बाद पूर्व मेयर शोभन चटर्जी के राजनीति में पुनः सक्रिय होने के आसार

NATIONAL

6.एम्बी वैली सहित सहारा की सारी संपत्तियां खरीदने को तैयार अडानी ग्रुप, डील को SC की मंजूरी का इंतजार
7.रेलवे स्टेशनों पर अब कुल्हड़ में मिलेगी चाय, रेल मंत्री ने पाली से की घोषणा
8.अजीम प्रेमजी ने ठुकराई CM सिद्धारमैया की गुजारिश, कर्नाटक में नहीं खोलेंगे Wipro रोड
9.नागौर की मशहूर श्रीकृष्ण गौशाला पर 4 थानों के 150 पुलिसकर्मियों की दबिश, बयानों से विवादों में रहने वाले संचालक ‘बॉस’ कुशाल गिरि सहित प्रमुख लोग फरार, परिसर में गुप्त गुफा होने की चर्चा
10.सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द, सरकार का बड़ा एक्शन
11.विकास शील बने छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव, 30 सितंबर को संभालेंगे पद
12.बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी, अश्लील वीडियो मामले में किए गए थे निष्कासित
13.हरियाणवी फिल्मों के मशहूर कलाकार उत्तर कुमार को बड़ी राहत, यौन शोषण मामले में मिली जमानत

CRICKET

14.ASIA CUP: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बांग्लादेश को 11 रनों से हराया, रविवार को भारत से भिड़ंत

INTERNATIONAL

15.फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 5 साल जेल: लीबियाई तानाशाह गद्दाफी से लिया था अवैध चुनावी चन्दा
16.ट्रम्प से 3 दिन में दूसरी बार मिले पाकिस्तानी PM: आर्मी चीफ मुनीर भी साथ थे, बंद कमरे में मुलाकात हुई

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment