देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 377)

single balaji

TOP NEWS

1.बिहार और बंगाल के लिए BJP ने घोषित किए चुनाव प्रभारी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार, भूपेंद्र यादव बंगाल के प्रभारी नियुक्त, केशव प्रसाद मौर्य और सीआर पाटिल बिहार के सह प्रभारी, विप्लब देब बंगाल के सह प्रभारी बने
2.पोस्टल बैलट ज्यादा, तो EVM काउंटिंग रोकी जाएगी: पहले बैलट वोट गिने जाएंगे, फिर EVM मशीन से गिनती का लास्ट राउंड शुरू होगा; बिहार चुनाव से शुरुआत

WEST BENGAL

3.प्रिंस अनवर शाह रोड पर बहुमंजिला ब्लू चेरी गेस्ट हाउस की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग, दमकल गाड़ियों ने 40 मिनट की मशक्कत के बाद पाया काबू
4.भर्ती के लिए अधिक रिक्तियों की मांग को लेकर SSC उम्मीदवारों का विकास भवन अभियान, जुलूस को रोका गया, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प
5.हुगली: श्रीरामपुर में दिल्ली रोड पर बर्दवान से खिदिरपुर जा रही चावल की गाड़ी में लगी आग, मची अफरातफरी
6.केंद्र सरकार ने इराक से 12 बंगाली श्रमिकों को वापस लाने की पहल की, वीज़ा की अवधि हो चुकी है समाप्त, लौटने की नहीं दी जा रही अनुमति

NATIONAL

7.राजस्थान में कुसुम योजना के लाभार्थियों से मिले पीएम मोदी, बांसवाड़ा में 1 लाख करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
8 भारत में पहली बार ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल का टेस्ट: स्पेशल ट्रेन बनाई; रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश
9.दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से मथुरा पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू: बांके बिहारी के दर्शन किए, निधिवन में 500 मीटर परिक्रमा लगाई
10.लद्दाख: लेह हिंसा मामले में पुलिस ने 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, CBI जांच के दायरे में आया सोनम वांगचुक का संस्थान, विदेश से अवैध तरह से फंड जुटाने का आरोप
11.अचानक गुरुग्राम के कैफे पहुंचे राहुल गांधी, आम लोगों के साथ बैठकर कॉफी पी
12.बिहार: 6 अक्टूबर के बाद चुनाव का ऐलान संभव, मुजफ्फरपुर में NDA सम्मेलन में हंगामा, कुर्सियां चलीं
13.UP: सोनभद्र में यूरेनियम के लिए खुदाई… म्योरपुर के नकटू में 785 टन मौजूदगी के सबूत; 31 अन्य स्थान भी चिह्नित
14.गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुट भिड़े: गरबा मैदान में पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ और गाड़ियों में आग लगाई, 60 हिरासत में
15.‘वहां 100 साल से हो रही रामलीला…’, UP के फिरोजाबाद स्कूल में कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग पर बोला सुप्रीम कोर्ट
16.तेलंगाना: माता-पिता ने अपनी ही बेटी को किया किडनैप, जो भी रोकने आया उसे पीटा, आंख में मिर्च पाउडर झोंका, परिजन प्रेम विवाह के थे खिलाफ

SPORTS

17.वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, करुण को नहीं मिली जगह; गिल कप्तान, जडेजा बने उपकप्तान

INTERNATIONAL

18.पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष को स्कूल सिलेबस में जोड़ा: इसमें भारत के 26 ठिकाने तबाह करने का दावा, लिखा- भारत ने आरोप लगाकर हमला किया

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment