देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 374)

single balaji

TOP NEWS

1.न्यायाधीशों की नियुक्ति पर फिर उठा विवाद, कॉलेजियम प्रणाली सवालों के घेरे में, SCBA ने लिखा CJI को पत्र

2.Asia Cup: 75 रनों की तूफानी पारी खेलकर रन आउट हुए अभिषेक शर्मा, लड़खड़ाई भारत की पारी, बांग्लादेश की शानदार वापसी, भारत का स्कोर 16 ओवर में 140/5

WEST BENGAL

3.दत्तपुकुर में प्वाइंट में गड़बड़ी, बनगांव-सियालदह शाखा में अप और डाउन लाइन में ट्रेन सेवा ठप

4.गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए जाने वाले दक्षिण कोलकाता के सेवक संघ दुर्गापूजा उद्घाटन रद्द होने पर TMC नेता कुणाल घोष ने कसा तंज

5.बारासात के जेसोर रोड पर TET अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच फंसे TMC सांसद सौगत रॉय और MLA निर्मल घोष, पुलिस ने दोनों नेताओं को सुरक्षित निकाला

6.कोलकाता मेट्रो का बड़ा ऐलान, स्मार्ट कार्ड की वैधता एक साल से बढ़ाकर 10 साल की गई, 25 सितंबर से लागू होंगे नए नियम

7.मिथुन चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़ी कोई भी विवादित टिप्पणी 15 दिसंबर तक न करें, TMC नेता कुणाल घोष को HC का आदेश

NATIONAL

8.’मुसलमानों को अयोध्या छोड़ना होगा, नहीं होने देंगे मस्जिद निर्माण’ BJP नेता विनय कटियार का विवादित बयान

9.10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, CBSE ने जारी की संभावित डेटशीट

10.पहलगाम हमले के आतंकियों का मददगार गिरफ्तार: आतंकियों के आने-जाने और छिपने का इंतजाम किया था, ऑपरेशन महादेव के दौरान मिला सुराग

11.हिंसा के बाद लेह में लगा कर्फ्यू… लद्दाख महोत्सव भी रद्द, प्रदर्शन में 4 की मौत और कई घायल, शहर में मार्च-रैली बैन

12.स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, 5 राज्यों में छापेमारी

13.पिस्टल दिखाकर लूट लिया 1 करोड़ का सोना-चांदी, दिल्ली के भारत मंडपम इलाके में दिनदहाड़े लूट से मची सनसनी

14.महाराष्ट्र: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से पहले स्टूडेंट का सुसाइड, NEET में 99.99%, देश में 1475 रैंक थी; नोट में लिखा- डॉक्टर नहीं बनना चाहता

15.बेंगलुरु: ‘मुझे माफ कर दो’… मूर्ति के सामने हाथ जोड़ता पुजारी, फिर रात में मंदिर में करता चोरी; पास में मिले 14 लाख के गहने

INTERNATIONAL

16.परमाणु पर रूस ने चुपचाप कर लिया ईरान से डील, तेहरान के पास बनाए जाएंगे 8 न्यूक्लियर प्लांट

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment