दुर्गापुर/कोकोवेन, संवाददाता:
दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर कोकोवेन थाना ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने पुलिस-जनता के रिश्तों की तस्वीर बदल दी। थाना प्रभारी मइनुल हक के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जरूरतमंद पुरुषों और महिलाओं के बीच नए वस्त्र वितरित किए गए और चोरी या छिनतई में खोए मोबाइल फोन लौटाए गए।
इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक गुप्ता, एसीपी सुबीर राय, बुदबुद सीआई समेत थाना के अन्य अधिकारी और सीविक वॉलंटियर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत करीब 700 जरूरतमंदों को साड़ी और लुंगी बांटे गए। वहीं 50 लाभार्थियों को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर खुशी से चेहरा खिल उठा।
डीसी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दुर्गापूजा जैसे पर्व पर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का रिश्ता मजबूत हो। उन्होंने कहा कि कोकोवेन थाना का यह प्रयास पुलिस की “जनसेवा” और “जनविश्वास” की नीति को और आगे बढ़ाता है।
थाना प्रभारी मइनुल हक ने कहा कि इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि पुलिस पर विश्वास बनाए रखें और किसी भी समस्या में तुरंत थाना को जानकारी दें।
स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की। कई लाभार्थियों ने कहा कि इससे उन्हें न केवल आर्थिक राहत मिली बल्कि पुलिस के प्रति उनका नजरिया भी बदला है। दुर्गापूजा जैसे पर्व पर पुलिस द्वारा किया गया यह काम “जनपुलिसिंग” का बेहतरीन उदाहरण है।











