बराकर। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार की देर शाम कुल्टी डीवीसी कॉलोनी खेल मैदान में शताब्दी वर्ष के रूप में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
🌸 शताब्दी समारोह की शुरुआत ध्वज वंदन से
कार्यक्रम की शुरुआत आरएसएस के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। भारत माता की जय के नारों और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आरएसएस स्वयंसेवकों ने प्रार्थना गीत गाया और पारंपरिक व्यायाम एवं योग प्रदर्शन किया।
🌸 नगर भ्रमण में महिलाओं ने की पुष्पवर्षा
डीवीसी कॉलोनी खेल मैदान से बैंड-बाजे के साथ भव्य नगर भ्रमण निकाला गया, जो शिवपुर रोड, कॉलेज मोड़ और थाना मोड़ से होते हुए जीटी रोड पर पहुँचा। शोभायात्रा के दौरान सड़कों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कुल्टी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे।
🌸 संघ के सेवाकार्यों का स्मरण
कुल्टी नगर संघ चालक विजय कृष्ण खेमानी ने कहा कि राष्ट्रहित में काम करने वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल जैसी महामारी में भी संघ के स्वयंसेवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य किया।
🌸 मंच पर अतिथियों ने साझा किया गर्व
मुख्य अतिथि के तौर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के ईडी अनिल कुमार ने कहा, “आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर मंच साझा करने का अवसर मेरे लिए गर्व की बात है।”
इस अवसर पर कुल्टी विधायक डॉ. अजय पौदार, पार्षद ललन मेहरा, नगर कार्यवाहक रबी सिंह, सह कार्यवाहक राजू पराशर, उमेश गोयनका, जिला प्रमुख पवन मंडल, जय दीप माजी, बीएचपी के श्रीराम सिंह, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
🌸 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और देशभक्ति गीत
कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। मंच पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।











