पश्चिम बंगाल के आसनसोल ज़िले के सालानपुर ब्लॉक के अंतर्गत रूपनारायणपुर पीठाकेयारी में आयोजित प्रतिष्ठित सर्व जननी दुर्गा पूजा का उद्घाटन इस बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से किया।
इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट संदीप करार, सालानपुर बीडीओ देबांजन विश्वास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी अरूणाभ भट्टाचार्य, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलासपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
पंडाल की थीम और आकर्षण
पंडाल को इस बार “बंगाल की विरासत और शक्ति” थीम पर सजाया गया है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बायोडिग्रेडेबल सामग्री से मांडप व सजावट की गई। स्थानीय कलाकारों द्वारा देवी की प्रतिमा तैयार की गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था
पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में स्थानीय बच्चों के लिए नृत्य, संगीत और चित्रकला प्रतियोगिताएं रखी गईं। सालानपुर ब्लॉक प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और स्वयंसेवक मिलकर भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं।
ममता बनर्जी का संदेश
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन में कहा, “दुर्गा पूजा बंगाल की आत्मा है। सभी लोग शांति, भाईचारे और आनंद के साथ इस पर्व को मनाएं।”











