बराकर। हनुमान चढ़ाई स्थित हनुमान मंदिर के पीछे खेल मैदान में तापशिली समिति द्वारा आयोजित मां मनसा देवी पूजा महोत्सव में इस बार भव्य आयोजन देखने को मिला। पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के 34वें वार्षिकोत्सव में देर रात राज्य के मंत्री व आसनसोल विधायक मलय घटक शामिल हुए और स्थानीय लोगों के साथ पूजा-अर्चना की।
धार्मिक व सांस्कृतिक माहौल का संगम
इस महोत्सव की शुरुआत आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने की थी। पांच दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर शाम भक्ति गीत, भजन-कीर्तन और मां मनसा देवी की विशेष आरती हुई। पूजारी कल्याण चक्रवर्ती ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जबकि मूर्तिकार आस्तिक धीवर ने भव्य प्रतिमा तैयार की।
बच्चों में उत्साह, मेले का आनंद
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत स्थानीय बच्चों के बीच चित्रकला, नृत्य, गीत-संगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर महोत्सव में चार चांद लगा दिए। वहीं मैदान में लगे मेले में झूले, खिलौने और खाने-पीने के स्टॉल ने श्रद्धालुओं व आगंतुकों को आकर्षित किया।
मंत्री मलय घटक ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मंत्री मलय घटक ने न सिर्फ पूजा की बल्कि तृणमूल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। मौके पर पप्पू सिंह, रोबिन लायक, काजल सरकार, मनोज अग्रवाल, दुलाल चक्रवर्ती और सुब्रत भादुड़ी जैसे नेता मौजूद रहे।
स्थानीय नेतृत्व ने किया स्वागत
समिति अध्यक्ष रविसेन बाउरी, सचिव सजल बाउरी, एसटी एसी के गणेश बाउरी और महासचिव राम बाउरी सहित बराकर बाउरी समाज के विक्रम बाउरी, तरूण और उत्तम बाउरी ने मंत्री का स्वागत किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन बराकर की धार्मिक पहचान का प्रतीक बन चुका है और हर साल यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।











