देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 356)

single balaji

TOP NEWS

1.वकीलों पर मेहरबान नीतीश सरकार, हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेण्ड का ऐलान
2.पाकिस्तान की फिर फजीहत… IND vs PAK मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे रेफरी*

WEST BENGAL

3.आज शाम से दर्शकों के लिए खुल जाएगा श्रीभूमि पूजा पाण्डाल, भीड़ के मद्देनज़र पुलिस ने किए हैं व्यापक ट्रैफिक व सुरक्षा प्रबन्ध
4.कोलकाताः चारू मार्केट इलाके में एक जिम में घुसकर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां, हुए फरार
5.धनधान्य भरे, मां एसेछेन घरे- पूजा पर मुख्यमंत्री ममता का विशेष गाना रिलीज

NATIONAL

6.मोदी के संबोधन से पहले कांग्रेस के सवाल, पूछा-क्या प्रधानमंत्री H1B वीजा और टैरिफ पर करेंगे बात?
7.GST की नई दरें कल से लागू, सामान सस्ते होंगे: पनीर, घी, साबुन, शैंपू के साथ कार, AC की कीमतें घटीं
8.एकनाथ शिंदे का X हैंडल हैक, हैकर्स ने अकाउंट पर लगाए पाकिस्तान और तुर्की के झंडे
9.गायक जुबीन गर्ग का शव पहुंचा गुवाहाटी निवास, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हजारों लोग, प्रदेश में राजकीय शोक
10.मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष बनने की दौड़ में आगे: 28 सितंबर को आधिकारिक ऐलान
11.कल से ट्रेनों में 14 रुपये लीटर मिलेगी पानी की बोतल, पुरानी रेट लेने पर रेलवे से कर सकेंगे शिकायत
12.‘गरबा कार्यक्रम में सिर्फ हिंदुओं का हो प्रवेश’, विश्व हिंदू परिषद के इस बयान पर आठवले ने जताया विरोध
13.इनेलो अध्यक्ष चौटाला का दावा- इस्तीफे के बाद धनखड़ परेशान थे: सरकारी आवास में घुटन महसूस हो रही थी, इसलिए फार्महाउस आए
14.महाराष्ट्र के गरबा में लोगों पर गौमूत्र छिड़कने का फरमान: विहिप बोला- आयोजनों में एंट्री से पहले तिलक लगाकर हिंदू देवता की पूजा करनी होगी
15.तेलंगाना CM ने वास्तु दोष के कारण सचिवालय छोड़ा: पुलिस कमांड सेंटर से काम कर रहे; सेक्रेटेरिएट की नई बिल्डिंग 650 करोड़ में बनी थी

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment