देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 352)

single balaji

TOP NEWS

1.Railway ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब ‘रेल नीर’ और अन्य पानी की बोतलें मिलेंगी सस्ती; 1 लीटर ‘रेल नीर’ बोतल अब 15 की जगह 14 रुपये, आधा लीटर 9 रुपये में
2.‘विकसित भारत में ज्यूडिशियल सिस्टम बाधा, माई लॉर्ड शब्द अंग्रेजों ने दिया, इसे बदलना चाहिए’ PM मोदी के एडवाइजर संजीव सान्याल बोले- ‘कोर्ट में महीनों तक छुट्टी गलत’

WEST BENGAL

3.‘मातृ-तर्पण से पहले मां की मूर्ति का उद्घाटन नहीं, पंडाल का उद्घाटन की हूं’ CM ममता ने श्रीभूमि लेकटाउन और हाथीबागान में दुर्गापूजा पंडाल का किया उद्घाटन; ‘टाला प्रत्यय’ पहुंचकर बोलीं- ‘कभी-कभी बांग्ला गाने भी बजाए जाएँ’
4.महालया के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने 38 घाटों पर की तर्पण व्यवस्था, गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल रहेंगे तैनात
5.प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मंत्री चन्द्रनाथ सिन्हा की हिरासत ED को मिलेगी या होगी ज़मानत, मंगलवार को फैसला सुनाएगी कोर्ट
6.उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में चाय बागान से महिला का शव बरामद, बंधे थे हाथ-पैर और गर्दन, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका, जांच शुरू
7.नौकरी का झांसा देकर महिला का शोषण, फिर गला रेतकर की हत्या, बारुईपुर कोर्ट ने 5 साल पुराने मामले 3 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

NATIONAL

8.H-1B वीजा पर फैसला… मची अफरा-तफरी, विमान से उतरे लोग, भारत से US का फ्लाइट किराया हुआ दोगुना
9.अफ्रीका में बजा स्वदेशी हथियारों का डंका, टाटा का ‘WHAP’ प्लांट बनकर तैयार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
10.उत्तर प्रदेश में SIR लागू होने नहीं देंगे, पुरजोर विरोध करेंगे…सपा नेता शिवपाल यादव का ऐलान
11.कर्नाटक में स्थगित हो सकती है जाति जनगणना, डिप्टी CM शिवकुमार करेंगे कांग्रेस आलाकमान से बात
12.दिल्ली: बीजेपी MLA करनैल सिंह ने KFC, डोमिनोज और mcdonalds को लिखी चिट्ठी, नवरात्रि के 9 दिनों तक मांसाहारी भोजन परोसना पूरी तरह से बंद करने की अपील
13.मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत से सदमे में पत्नी, रो-रोकर बुरा हाल, असम में दो दिन का राजकीय शोक
13.जयपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में चूक, कई फीट ऊंची दीवार कूदकर फरार हुए कैदी; प्रशासन पर उठे सवाल
14.रामनगरी में घनघोर पाप! अयोध्या में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस के मालिक समेत कई लड़कियां गिरफ्तार

SPORTS

15.Asia Cup: भारत संग मुकाबले से पहले PAK का पैंतरा, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोटिवेशनल स्पीकर को टीम से जोड़ा

INTERNATIONAL

16.यूरोप के 3 बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक: चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप; मैन्युअल चेक–इन कराया गया; कई फ्लाइट लेट–रद्द हुईं

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment