देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 338)

single balaji

TOP NEWS

1.वित्त मंत्रालय ने जारी की CGST की नई दरों की अधिसूचना, 22 सितंबर से लागू होगा नया GST सिस्टम, सस्‍ती होंगी आम जरूरत की चीजें, कंपनियां भी तैयार
2.UP STF का एक्शन, अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर ढेर, गाजियाबाद में पुलिस से हुई थी मुठभेड़

WEST BENGAL

3.HC ने रानी बिड़ला गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल को CM ममता की भाभी कजरी बनर्जी द्वारा जारी शोकाज नोटिस पर लगाई रोक, जज ने कॉलेज की प्रबंध समिति अध्यक्ष पद पर कजरी की नियुक्ति की वैधता पर भी उठाए सवाल
4.पूर्व तृणमूल नेता बिवास अधिकारी पर कनाडा निवासी NRI को डरा-धमकाकर 18 लाख रुपए की वसूली का आरोप, कोर्ट ने नोएडा पुलिस को आरोपी का फ्लैट खोलने की दी अनुमति
5.कई अदालती विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ राशि आवंटन को लेकर बंगाल सरकार की भूमिका से संतुष्ट नहीं HC, मुख्य सचिव ने 7 दिन का मांगा समय
6.राजारहाट-न्यूटाउन के TMC विधायक तापस चटर्जी की पहल पर नारायणपुर इलाके के रिक्शा चालकों का विश्वकर्मा के रूप में हुआ ‘पूजन’
7.काकद्वीप में शिक्षक की पिटाई करने का आरोपी TMC नेता गिरफ्तार, पीड़ित की शिकायत पर दर्ज हुई थी FIR

NATIONAL

8.बिहार के बाद अब दिल्ली में भी SIR, चुनाव आयोग ने अपलोड की 2002 की वोटर लिस्ट
9.ट्रंप के 50% टैरिफ की चोट से पस्त ट्रेड, लगातार तीसरे महीने भारत के एक्सपोर्ट में जबरदस्त गिरावट
10.अंडमान निकोबार में बैंक घोटाले मामले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता समेत 3 अरेस्ट
11.धर्मनगरी में फिर छाया सन्नाटा, बारिश के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित
12.देश के सभी जिलों में CBSE और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स को पुरस्कृत करेगी पतंजलि, PM मोदी के जन्मदिन पर स्वामी रामदेव ने किया बड़ा ऐलान
13.कंगना रनौत ने हिमाचल के मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोकी: बोलीं- मुझे जो काम दिया जाएगा, मैं उसे पूरा करने की कैपेबिलिटी रखती हूं
14.बिहार: बिहार अधिकार यात्रा की रैली में लेट पहुंचे तेजस्वी यादव, RJD के नेताओं ने बख्तियारपुर में डांसरों से मंच पर लगवाए ठुमके

SPORTS

15.Asia Cup: पाकिस्तान की एक न चली, अब UAE से खेलने स्टेडियम पहुंची, नहीं बदले गए रेफरी, एक घंटे बाद मैच शुरू

INTERNATIONAL

16.जापान के साथ फुटबॉल मैच खेलने पहुंची फर्जी पाकिस्तानी टीम, अफसरों ने एयरपोर्ट से वापस लौटाया, मानव तस्करी के जरिये लोगों को भेजा गया था

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment