संतोषपुर स्टेशन पर भीषण आग: छह दुकानें राख, ट्रेन सेवाएं ठप

single balaji

बजबज :

शियालदह-दक्षिण शाखा की बजबज लाइन के संतोषपुर स्टेशन पर शनिवार की सुबह ऐसा नज़ारा देखने को मिला मानो अफरातफरी मच गई हो। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया। स्थानीय लोग पानी डालकर आग बुझाने में जुटे लेकिन लपटें इतनी तेज़ थीं कि कुछ भी कर पाना मुश्किल हो गया।

छह दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
स्टेशन परिसर में कपड़े, बैग और अन्य सामान बेचने वाली छह दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों के भीतर रखा सामान राख में तब्दील हो गया। व्यापारियों के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

घने धुएं और लपटों से दहला स्टेशन परिसर
आग से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

रेल सेवाएं ठप, यात्रियों को दिक्कतें
घटना के बाद बजबज-शियालदह शाखा पर ट्रेन सेवाएं सुबह सात बजे से बाधित रहीं। यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा। रेल प्रशासन ने स्थिति सामान्य करने के लिए तुरंत तकनीकी टीम को भी बुलाया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर
लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा और फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे। कुछ यात्रियों ने कहा, “अगर आग ट्रेन तक पहुँच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।” इस घटना के बाद रेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं।

ghanty

Leave a comment