एमी अवॉर्ड्स 2025: ‘द स्टूडियो’ को 13 अवॉर्ड्स, 15 साल के ओवेन कूपर बने सबसे युवा विनर

लॉस एंजिलिस : 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिलिस के पीकॉक थिएटर में हुआ। कॉमेडी सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने इतिहास रच दिया। इसे कुल 13 अवॉर्ड्स मिले। किसी कॉमेडी सीरीज को अब तक इतने अवॉर्ड्स पहली बार मिले।

बीते साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एडोलसेंस’ के लिए 15 साल के ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता। इस उम्र में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले ओवेन पहले एक्टर हैं।

सीरीज ‘सेवरेंस’ को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

सीरीज ‘सेवरेंस’ को इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्रामा कैटेगरी में ‘सेवरेंस’ के सीजन 2 के एक्टर ट्रामेल टिलमैन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि ब्रिट लोअर को बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का एमी अवॉर्ड

‘द पिट’ एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। इसमें पिट्सबर्ग के अस्पताल की 15 घंटे की शिफ्ट की कहानी दिखाई गई है। इसका पहला सीजन लोगों और समीक्षकों को बहुत पसंद आया। इस शो को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का एमी अवॉर्ड मिला। साथ ही, सीरीज के एक्टर नोआ वाइल को बेस्ट लीड एक्टर और कैथरीन ला नासा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट कॉमेडी सीरीज बनी ‘द स्टूडियो’

‘द स्टूडियो’ एक कॉमेडी सीरीज है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को मजेदार तरीके से दिखाया गया है और इसमें कई सितारों की झलक भी मिलती है। इस शो ने 13 एमी अवॉर्ड्स जीते, जो किसी भी कॉमेडी सीरीज के लिए अब तक का रिकॉर्ड है। सेथ रोगन को भी इस शो के लिए बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड मिला।

12 2

‘एडोलसेंस’ को भी मिला अवॉर्ड

‘एडोलसेंस’ एक लिमिटेड सीरीज है। इसकी कहानी एक परिवार पर आधारित है, जिसमें 13 साल के बेटे पर हत्या का आरोप लगता है। इस शो को ‘बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज’ का एमी अवॉर्ड मिला। इसे एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग के लिए भी कई अवॉर्ड्स मिले।

भारत में भी हुआ लाइव टेलीकास्ट

एमी अवॉर्ड्स का लाइव टेलीकास्ट अमेरिका में सीबीएस पर हुआ। भारत में इस अवॉर्ड शो का लाइव टेलीकास्ट जियो हॉटस्टार पर हुआ।

बता दें कि एमी अवॉर्ड्स अमेरिकी टेलीविजन जगत का एक प्रमुख सम्मान समारोह है। इसे खास तौर पर टीवी इंडस्ट्री में उत्कृष्ट काम की पहचान के लिए दिया जाता है। यह सम्मान अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) और नेशनल अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (NATAS) द्वारा आयोजित किया जाता है।

‘एमी’ नाम दरअसल ‘इमी’ शब्द से निकला है, जो ‘इमेज ऑर्थिकॉन’ नामक पुराने टीवी कैमरा ट्यूब का संक्षिप्त नाम था। इस नाम के जरिए कला और तकनीक दोनों को सम्मान देने की सोच थी। पहला एमी अवॉर्ड 25 जनवरी 1949 को आयोजित हुआ था।

ghanty

Leave a comment