कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के रानीतला थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने से इसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मारे गए तीनों बच्चे भाई-बहन हैं। उनकी उम्र सात से नौ साल के बीच थी। घटना के वक्त तीनों बच्चे घर में सो रहे थे। मृतकों में साहिल और आदिल के अलावा उनकी नौ साल की बहन साजिदा शामिल है। साहिल और आदिल जुड़वां भाई थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रानीतला थाना क्षेत्र के बेनीपुर भंगनपारा गांव की है। सुबह तीनों बच्चों की मौत की खबर सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे लगी आग?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात जब आग लगी तब पूरा गांव सो रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बताया जा रहा है कि घर की रसोई में बिजली का तार खुला हुआ था।
दमकल विभाग का मानना है कि आग वहीं से लगी। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग की सूचना मिलने पर रात में ही दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। लेकिन तब तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका था। दमकल कर्मियों ने पूरे गांव की बिजली काट दी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
मां ने क्या कहा?
पता चला है कि इस घर में शोआन शेख और नयन शेख नाम के दो भाइयों का परिवार रहता है। मृतक तीनों बच्चे शोआन के हैं। बच्चों की मां ने कहा, “जब मैं उठी तो पूरा घर आग की लपटों में घिरा हुआ था। अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद, मैं बच्चों को बाहर नहीं निकाल पाई।”
विधायक ने मदद की बात कही
पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते के बाद भगवानगोला के स्थानीय तृणमूल विधायक रेयात हुसैन सरकार भी सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। हम परिवार की यथासंभव मदद करने की कोशिश करेंगे।