बर्नपुर स्टील प्लांट पर सिंडिकेट राज विवाद: तृणमूल की जवाबी सभा में गरजे मंत्री

आसनसोल शिल्पांचल:
बर्नपुर स्टील प्लांट (सेल आईएसपी) में कथित “सिंडिकेट राज” के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। हाल ही में भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने त्रिवेणी मोड़ पर सभा कर तृणमूल कांग्रेस पर सिंडिकेट राज चलाने का आरोप लगाया था।

इसी के जवाब में रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने उसी जगह जवाबी सभा आयोजित की। इस सभा में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक ने भाजपा और शुभेंदु अधिकारी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले शुभेंदु अधिकारी यहां सभा कर गए और आम जनता को गलत संदेश दिया। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं।”

मलय घटक ने साफ किया कि सेल आईएसपी में किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को काम सीधे केंद्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है। ऐसे में सिंडिकेट राज का सवाल ही नहीं उठता। मंत्री ने भाजपा पर “झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने” का आरोप लगाया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस पारदर्शिता में विश्वास करती है।

सभा में तृणमूल के वरिष्ठ नेता अशोक रुद्र, कई पार्षद, मेयर परिषद सदस्य और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। तृणमूल नेताओं ने सभा में भाजपा के आरोपों को “बेसिर-पैर का” बताते हुए जनता के सामने तथ्यों को रखने का संकल्प लिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जवाबी सभा में सैकड़ों कार्यकर्ता और आम लोग जुटे। मंच पर भाजपा के “भ्रम फैलाने” के आरोपों को लेकर तृणमूल नेताओं ने एक सुर में कहा कि असल मुद्दा विकास है, और भाजपा सिर्फ आरोपों के जरिए माहौल बिगाड़ने में लगी है।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बर्नपुर अब भाजपा-तृणमूल टकराव का नया हॉटस्पॉट बन गया है। आने वाले समय में इस मुद्दे का असर पंचायत और नगरपालिका स्तर पर भी देखा जा सकता है।

ghanty

Leave a comment