दुर्गापुर कॉलेज में एसएससी परीक्षा पर बवाल: काले सफारी में बाउंसर कौन?

दुर्गापुर। माइकिल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में आयोजित एसएससी परीक्षा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार को परीक्षा केंद्र पर गले में आईडी कार्ड लटकाए और एक जैसे काले सफारी में कुछ युवकों को सुरक्षा जांच करते देखा गया। यह दृश्य देखकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों के बीच दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार ये युवक खुद को ‘बाउंसर’ बता रहे थे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि स्कूल सर्विस कमीशन के नियमों के मुताबिक केवल जिला प्रशासन के अधीन पुलिस, होमगार्ड या लाइसेंस प्राप्त निजी सुरक्षा एजेंसियों के प्रशिक्षित गार्डों को ही यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। साथ ही यूनिफॉर्म और वैध आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।

भाजपा विधायक लक्ष्मण चंद्र घरुई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूछा – “काले कपड़ों में ये लोग परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे पहुंचे? किसके आदेश पर पहुंचे? परीक्षार्थी भयभीत हैं, जिम्मेदार अधिकारी जवाब दें।” उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में इस तरह की गड़बड़ी गंभीर है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के जिला सह-सभापति उत्तम मुखोपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा – “क्यों काले सफारी पहनकर वहां गए, इसकी जानकारी ली जा रही है। लेकिन भाजपा विधायक को पहले से कैसे पता चल गया? असल में उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए हर मुद्दे में राजनीति तलाशते हैं।”

सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं शिक्षा जगत के लोगों का कहना है कि यह मामला परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

ghanty

Leave a comment