देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 317)

TOP NEWS

  1. PM मोदी ने मिजोरम में पहली रेल लाइन का किया उद्घाटन, दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से सीधा जुड़ा; मणिपुर पहुंचे PM
    2.बाल-बाल बचे! मंदसौर में CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, हवा की रफ्तार ज्यादा होने से उड़ नहीं सका; सुरक्षाकर्मियों ने संभाली ट्रॉली

WEST BENGAL

3.छात्रा की मौत के बाद जादवपुर विश्वविद्यालय ने फिर से जारी किए सुरक्षा दिशानिर्देश, परिसर में आम जनता की सुबह-शाम की सैर पर रोक, शराब-गांजे के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध
4.‘दुकानों के साइनबोर्ड पर पहले लिखा हो बांग्ला, वरना लाइसेंस रद्द’ KMC का सख्त आदेश
5.केष्टोपुर में VIP रोड पर पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला ट्रैफिक ASI समेत 5 घायल, EM बाईपास में हाईलैंड पार्क के पास पलटा कंटेनर ट्रक, ड्राइवर घायल
6.आनंदपुर के गुलशन कॉलोनी में बम-गोली कांड मामले में 1 और गिरफ्तार, अब तक कुल 4 अरेस्ट

NATIONAL

7.ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंचेगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल
8.ओडिशा: सिविल सर्विस परीक्षा में किया था टॉप लेकिन तहसीलदार बनने के बाद रिश्वत लेते पकड़े गए, घर से लाखों रुपए बरामद
9.4 बार मेघालय के मुख्यमंत्री रहे डोनवा डेथवेल्सन लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन
10.वाराणसी में BHU की PhD छात्रा का कमरे में मिला शव, रोमानिया की नागरिक थी
11.5 महीने में 30 मौतें, 1000 से ज्यादा लोगों की किडनियां खराब… आंध्र प्रदेश के तुराकापालेम गांव में फैल रही अजीब बीमारी
12.कमांडो से गेट तुड़वाया, गंदगी देख चढ़ा पारा… हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अस्पताल में अफसरों को लगाई फटकार
13.JK: बारिश की आफत के बाद अब घरों में दरारें, पुंछ में दूसरी जगह शिफ्ट किए गए 700 लोग
14.PNB बैंक से 30 सेकंड में चोरी… MP के बैतूल में ग्राहक बनकर आया, रेकी की और रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गया

INTERNATIONAL

15.अल्बानिया ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए दुनिया की पहली AI मंत्री ‘डिएला’ की नियुक्ति की, सरकारी ठेकों में सुनिश्चित करेंगी पारदर्शिता
16.इजरायली हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कतर के पीएम शेख मोहम्मद के साथ डिनर किया

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment