बराकर में दुर्गापूजा को जाम-फ्री बनाने की तैयारी, रोडमैप जारी

बराकर। दुर्गापूजा के दौरान शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के बराकर सब ट्रैफिक गार्ड ने शुक्रवार देर शाम बराकर अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित की। बैठक में बराकर शहर के लिए ट्रैफिक रोडमैप जारी किया गया, जिसमें जाम की समस्या को कम करने के लिए ठोस कदमों की घोषणा की गई।

बैठक की अध्यक्षता एसीपी सौरभ चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि “पूजा के समय बराकर शहर में चौबीस घंटे निगरानी रखी जाएगी। बराकर सब ट्रैफिक गार्ड, वॉलिंटियर और आम जनता की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक व्यवस्थित रहे। सामाजिक संगठनों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है।”

बराकर सब ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी संजीव सरकार ने रोडमैप जारी करते हुए बताया कि बराकर घनी आबादी वाला शहर है और सड़के सकरी होने के कारण हर साल जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। आबादी के साथ-साथ ऑटो, टोटो और अन्य वाहनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस बार शहर को जाम मुक्त करने के लिए विशेष माइनिंग और पास सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।

बैठक में बराकर ट्रैफिक गार्ड के राणा दत्ता, एएसआई रविंद्र नायक और बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास ने भी अपने विचार रखे। सीभी के जावेद खान, संदीप सिंह सहित कई वॉलिंटियर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, सचिव कृष्णा दुधानी, अर्जुन अग्रवाल, सीताराम बर्णवाल और रामेश्वर भगत ने किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, हैप्पी सिंह, राजा चौधरी, पार्षद जोगा मंडल समेत कई लोग मौजूद रहे।

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस बार की तैयारी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक ठोस है और अगर यह योजना ठीक से लागू हो गई तो बराकर शहर “जाम-फ्री मॉडल” बन सकता है।

ghanty

Leave a comment