देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 314)

TOP NEWS

1.रनवे पर ही पहिया छोड़कर Spicejet विमान ने भरी उड़ान, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 75 यात्री थे सवार
2.आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 15 सितंबर से आगे बढ़ाने के लिए दो BJP सांसदों ने भी वित्तमंत्री को लिखा पत्र, देशभर से पड़ रहा दबाव

WEST BENGAL

3.बीरभूम के नलहाटी में पत्थर खदान में भूस्खलन, 5 की मौत, 1 घायल
4.बिहार से कोलकाता आ रही बस में कुल 72 लाख रुपये नकद बरामद, बर्दवान के पालसिट टोल प्लाजा पर 4 गिरफ्तार
5.SSC ग्रुप ‘C’ भर्ती भ्रष्टाचार मामले में CBI द्वारा पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 28 लोगों के खिलाफ आरोप तय
6.चीन से कुल 16 नए मेट्रो कोच पहुंचे कोलकाता, तकनीकी टीम की मंज़ूरी मिलने के बाद शुरू होगी सेवा
7.चिंगरीघाटा मेट्रो कार्य के मद्देनजर शनिवार अर्द्धरात्रि को अभ्यास परीक्षण करेगी कोलकाता पुलिस, नवंबर में दो चरणों में बंद रहेगा यातायात
8.मुर्शिदाबाद के फरक्का में पत्नी और बच्चों को छोड़कर विवाहित प्रेमिका के साथ फरार हुआ BJP मंडल अध्यक्ष, इलाके में उत्तेजना

NATIONAL

9.बड़ी खबर! वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन का सिस्टम बंद, खोला जाएगा वर्षों से बंद कमरा, किए गए और कई बड़े बदलाव
10.सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 81,904 पर बंद: निफ्टी भी 108 अंक चढ़ा, ये 25,114 के स्तर पर पहुंचा; मेटल और फार्मा शेयर्स चढ़े
11.पंजाब: AAP विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को 12 साल पुराने छेड़छाड़ मामले में 4 साल की सजा
12.मॉनसून उत्तर-पश्चिम भारत से 15 सितंबर के आसपास वापस होने लगेगा: IMD
13.अजमेर के वायुसेना जवान की गोली लगने से मौत: ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे, 4 दिन पहले जयपुर में सेलिब्रेट किया था बर्थडे
14.बस 48 घंटे… वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू होने जा रही, लैंडस्लाइड के बाद बंद कर दिया गया था मार्ग
15.गैंगरेप मामले में TV एक्टर आशीष कपूर को मिली जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला
16.कोर्ट के हाई सिक्योरिटी ज़ोन में फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी पर पूरी तरह से रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

INTERNATIONAL

17.नेपाल: गृह मंत्रालय के निर्माणाधीन भवन में नए PM का दफ्तर तैयार; हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 51 पहुंचा, जेल प्रशासन की अपील के बाद कैदियों ने वापस जेल लौटना किया शुरू, पूर्व गृहमंत्री रवि लामीछाने को भी जेल लौटना होगा

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment