बाराबनी (पानुरिया):
बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पानुरिया ग्राम पंचायत में गुरुवार को ‘हमारा पड़ा हमारा समाधान’ शिविर ने ग्रामीणों को अपनी समस्याएँ सीधे अधिकारियों के सामने रखने का मौका दिया। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी पहुंचे और रोजमर्रा की समस्याओं को खुले मंच पर साझा किया।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क मरम्मत, नालियों व ड्रेनों की सफाई, हैंडपंपों की मरम्मत, पेयजल की सुचारू आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और बिजली की अनियमित कटौती जैसी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी अपनी समस्याएँ मुखरता से रखीं। कई लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों की सफाई न होने से पानी भर जाता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कुछ छोटे-मोटे कामों को लेकर आदेश जारी किए। वहीं बड़े मुद्दों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी शिविर पहल से सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद मिलेगी और जनता की आवाज सीधे प्रशासन तक पहुँचेगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर नियमित रूप से होने चाहिए ताकि समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके।