जामुड़िया।
दुर्गा पूजा और अखाड़ा आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना की ओर से आज नंदी रोड स्थित नजरुल शतवार्षिकी भवन में भव्य प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इलाके की सभी दुर्गा पूजा और अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
बैठक में डीसीपी सेंट्रल ध्रुवो दास, एसीपी बिमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, एडीसी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, श्रीपुर, केंदा और चुरुलिया पुलिस फाड़ी के इंचार्ज समेत प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम, पंचायत समिति, वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
डीसीपी सेंट्रल ध्रुवो दास ने अपने संबोधन में कहा कि पूजा कमेटियों को रात में पंडाल की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात करना अनिवार्य होगा। अगर कोई कमेटी ऐसा नहीं करती है तो इसे जानबूझकर की गई लापरवाही माना जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, लेकिन इसमें आयोजक समितियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। कई जगह नो-एंट्री और वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। पंडाल में सीसीटीवी कवरेज और फायर सेफ्टी पर भी जोर देने की अपील की गई।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी भरोसा जताया कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी जामुड़िया में शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन होगा। साथ ही पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया।
स्थानीय लोगों और समिति सदस्यों ने बैठक में कई सुझाव दिए, जिनमें पंडालों के आसपास रोशनी बढ़ाने, इमर्शन रूट को साफ रखने, और भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयंसेवक तैनात करने की मांगें शामिल रहीं।
इस बैठक ने साफ कर दिया कि प्रशासन और आयोजक समिति के बीच तालमेल जितना मजबूत होगा, उतना ही सफल आयोजन होगा।












