बर्नपुर।
त्योहारी मौसम को देखते हुए हीरापुर थाना पुलिस की ओर से भारती भवन, बर्नपुर में गुरुवार देर शाम दुर्गापूजा और महावीर अखाड़ा आयोजन को लेकर समन्वय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में थाना क्षेत्र की 94 दुर्गापूजा समितियों और 18 महावीर अखाड़ा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान समितियों ने सड़क मरम्मत, पूजा परमिट, विसर्जन मार्ग की सुगमता और आयोजन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विस्तार से चर्चा की।
दमकल विभाग ने पंडाल की ऊँचाई, प्रवेश और निकास द्वार की लंबाई-चौड़ाई तथा सुरक्षा सामग्री रखने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान कई जगहों पर नो-एंट्री और वन-वे व्यवस्था लागू होगी। साथ ही शाम से सुबह 4 बजे तक टोटो और बस सेवाएं बंद रहेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था पोलो मैदान, त्रिवेणी मोड़, राजस्थान क्लब और शाखा मैदान में की जाएगी।
बैठक में डीसी वेस्ट संदीप कर्रा और एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता ने कहा कि पूजा के दौरान सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित किया जाए, विसर्जन घाट पर समस्याओं का तुरंत समाधान हो और डीजे का प्रयोग नहीं किया जाए।
महावीर अखाड़े में डीजे और अस्त्र-शस्त्र के प्रयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी, यहां तक कि सांकेतिक अस्त्र निकालने की भी अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस बल की व्यस्तता को देखते हुए स्वयंसेवकों की तैनाती जरूरी है।
साथ ही निर्देश दिया गया कि पूजा प्रतिमाएं खाली न रहें, डिस्प्ले बोर्ड पर कोई आपत्तिजनक सामग्री न लिखी जाए, और सुरक्षा व शांति को प्राथमिकता दी जाए।
यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हुई है जब दुर्गापूजा और महावीर अखाड़ा दोनों आयोजनों में भारी भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने साफ किया कि सख्ती और सहयोग—दोनों के साथ इस बार त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जाएगा।











