देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 309)

single balaji

TOP NEWS

1.ट्रंप टैरिफ की मार से रुपया ‘लहूलुहान’, ऑल टाइम लो पर भारतीय करेंसी, रुपया गिरकर 88.44 प्रति डॉलर पहुंचा; शेयर बाजार में Sensex 123 अंक चढ़कर 81,548 पर बंद, Nifty में 32 अंक की तेजी
2.नेपाल में अब कुर्सी के लिए मारा-मारी… तख्तापलट के बाद नया PM नहीं चुन पा रहे Gen-Z, आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर आपस में ही भिड़े सुशीला-बालेन के समर्थक, अंतरिम PM की रेस में घीसिंग की भी एंट्री

WEST BENGAL

3.SSC भर्ती भ्रष्टाचार: विशेष CBI कोर्ट ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत कुल 21 पर तय किए आरोप, पार्थ ने कल्याणमय गांगुली और सुबीरेश भट्टाचार्य पर मढ़ा दोष; पूर्व मंत्री परेश अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता ने मामले से रिहाई की मांग की
4.पूर्व सैन्यकर्मियों का मेयो रोड पर धरना-प्रदर्शन, मंच पर पहुंचे BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर साधा निशाना- ‘CM की मानसिकता टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसी, उनको देखकर सैनिक क्यों भागेंगे?’
5.बंगाल में फुटबॉल मैच पर सियासत, BJP के नरेंद्र कप के जवाब में TMC द्वारा घोषित फुटबॉल टूर्नामेंट स्वामी विवेकानंद कप का आयोजन
6.HC और निचली अदालतों में करोड़ों रुपए के कई कार्य धन आवंटन न होने के कारण लंबित, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा सवाल
7.बांकुड़ा के ओंडा में सुबह BJP से TMC में शामिल हुआ पंचायत सदस्य, दोपहर तक गलती स्वीकार कर BJP में की वापसी

NATIONAL

8.सोनिया गांधी को बड़ी राहत: कोर्ट ने FIR दर्ज करने की याचिका की खारिज, नागरिकता से पहले वोटर बनने का था आरोप
9.उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे PM मोदी, मौसम खराब होने की वजह से हवाई दौरा रद्द, एयरपोर्ट पर बैठक
10.दिल्ली से काठमांडू जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की टेल में आग, आग के बारे में दूसरे प्लेन के पायलट ने बताया, 100 यात्री सवार थे; वापस लौटी प्लेन
11.भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन… नहीं बचेंगे दुश्मन के हवाई टारगेट
12.दिल्ली हाईकोर्ट से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को बड़ी राहत, अब फोटो और वीडियो के इस्तेमाल से पहले लेनी होगी इजाजत
13.नेपाल में फंसे भारतीयों की आपबीती: 3 दिन से एयरपोर्ट में कैद, लोग बोले- हर तरफ फायरिंग, भूखे मरने की नौबत आई; बस पर भी पत्थरबाजी
14.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने मलेरिया-डेंगू की स्थिति की समीक्षा की, मुख्यमंत्रियों से कहा- 20 दिनों में बनाएं कार्य योजना
15.लखनऊ नगर निगम में नदारद दिखे अधिकारी-कर्मचारी तो मेयर का चढ़ा पारा, ऑफिस के सभी गेट पर लगवाया ताला

INTERNATIONAL

16.ब्रिटेन के PM स्टार्मर का बड़ा फैसला, बाल यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन से संबंधों के चलते अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत को किया बर्खास्त

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment