आसनसोल/बर्नपुर :
बर्नपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन को लेकर पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष एवं राज्य के वरिष्ठ नेता दानिश अज़ीज़ ने भाजपा और शुभेंदु अधिकारी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार आसनसोल जैसे शांत क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
दानिश अज़ीज़ ने कहा,
“मोदी सरकार और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वे पूरी तरह से भड़काऊ हैं और लोगों में तनाव पैदा करते हैं। आसनसोल की जनता शांति और विकास चाहती है, न कि तनाव और अशांति फैलाने वाली राजनीति।”
उन्होंने यह भी कहा कि एआईएमआईएम इस तरह की राजनीति का न सिर्फ विरोध करेगी बल्कि जनता के बीच जाकर भाजपा की “साजिश” को उजागर करेगी।
अज़ीज़ के इस बयान ने जिले के राजनीतिक हलकों में नई हलचल मचा दी है। स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, आसनसोल और बर्नपुर पश्चिम बंगाल की राजनीति में “संवेदनशील इलाका” बन चुके हैं, जहाँ छोटी सी घटना भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में एआईएमआईएम की यह सख़्त प्रतिक्रिया भाजपा के लिए चुनौती साबित हो सकती है।











