दुर्गा पूजा से पहले लायंस क्लब का तोहफा: अस्पताल में महिलाओं को साड़ी और पौष्टिक पेय

single balaji

दुर्गापुर :
दुर्गा पूजा के ठीक पहले दुर्गापुर महकमा अस्पताल के प्रसूति विभाग में लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी और पौष्टिक पेय पदार्थ वितरित कर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर के अध्यक्ष राकेश भट्टड़ की अगुवाई में क्लब के सदस्यों ने विभाग में इलाजरत महिलाओं को साड़ी भेंट की। साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने लायंस क्लब को धन्यवाद दिया।

विशेष बात यह रही कि इस दिन क्लब अध्यक्ष राकेश भट्टड़ का जन्मदिन भी था। इस मौके पर सभी को मिठाई खिलाकर उनका जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया। राकेश भट्टड़ और उनकी पत्नी राधा भट्टड़ ने उपस्थित सभी लोगों को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष लायन हिमाल दत्ता, कोषाध्यक्ष लायन संजय पॉल, लायन आफताब हुसैन, लायन मीता गांगुली, लायन संजीत सिकदर, लायन गणेश सेन, लायन अनिता मुखर्जी, लायन जॉय मुखर्जी, लायन महेंद्र मौर्य और लायन अमर बराल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया। क्लब ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी स्वास्थ्य और समाज के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ghanty

Leave a comment