आसनसोल :
स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 131वीं वर्षगांठ पर आसनसोल में युवाओं और खेल को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक आयोजन—“नरेंद्र कप फुटबॉल टूर्नामेंट”—की शुरुआत हुई। आसनसोल पोलोटेक्निक ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने दीप प्रज्वलित कर और फुटबॉल को किक मारकर किया।
यह टूर्नामेंट नरेंद्र कप परिचालन कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर डॉ. मजूमदार ने कहा –
“स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो भाषण न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शन का प्रतीक है। जिस तरह उन्होंने भारतीय संस्कृति और युवाओं को नई दिशा दी, उसी तरह खेलकूद भी युवाओं के व्यक्तित्व और समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। नरेंद्र कप फुटबॉल टूर्नामेंट इसी भावना को आगे बढ़ाता है।”
इस अवसर पर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, भाजपा राज्य कमेटी सदस्य कृष्णादु मुखर्जी, भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय लोग, खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों और क्लबों की दर्जनों टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और सम्मानित प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
नरेंद्र कप टूर्नामेंट का उद्देश्य सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम और स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के प्रति जागरूक करना भी है। आयोजन कमेटी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की योजना है, ताकि बंगाल और देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ी मंच पा सकें।











