देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, क्रॉसवोटिंग हुई, NDA ने INDIA को 152 वोट से हराया

single balaji

नई दिल्ली : सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं INDIA कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

कांग्रेस ने INDIA के 315 सांसदों के वोट का दावा किया था, हालांकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले। BRS और BJD ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया।

कुल 767 सांसदों ने वोटिंग की, जिनमें से 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए। इस तरह मान्य वोटों की संख्या 752 रही। एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उसके अपने सांसदों के अलावा 25 और सांसदों ने वोट डाला। एनडीए के अपने 427 सांसद थे और सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले। वहीं इंडिया ब्लॉक के 315 सांसद थे और उनके उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। NDA ने लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दावा किया गया कि 14 सांसदों ने उनके पक्ष में क्रॉसवोटिंग की

4 8

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं। वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं। इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 14 वोटिंग में शामिल नहीं हुए। इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 3 सांसद ने वोट नहीं डाला। कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें से 15 वोट अमान्य रहे

5 7

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

*PM नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को जीत पर बधाई दी

*हार के बाद सुदर्शन रेड्डी बोले- सांसदों के फैसले को स्वीकार करता हूं

*खड़गे बोले- उम्मीद है नए उपराष्ट्रपति दबाव में काम नहीं करेंगे

ghanty

Leave a comment