पश्चिम बर्दवान। मंगलवार सुबह पानागढ़ बाज़ार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डीवीसी की बड़ी नहर में एक नेत्रहीन युवक रवींद्र गुप्ता (मध्य आयु) डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नहर किनारे घूम रहा था और अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में जा गिरा।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन गहरे पानी और तेज धारा के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद कांकसा थाना पुलिस और कांकसा ग्राम पंचायत के उपप्रधान घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी और लोग घंटों तक खोजबीन करते रहे। अंततः पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे चले अभियान के बाद शव को कई किलोमीटर दूर चाकतेतुल ग्राम पंचायत के शालडांगा लॉक गेट से बरामद किया गया।
इस हादसे से पूरे इलाके में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे सुरक्षा उपायों की कमी है, जिससे अक्सर इस तरह की घटनाएं घटती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर किनारे बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












