देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 297)

single balaji

TOP NEWS

1.नेपाल में होकर रहेगा बांग्लादेश जैसा तख्तापलट! दुबई निकलने की तैयारी में PM ओली, Gen-Z क्रांतिकारियों ने फिर घेरी संसद, की आगजनी, 3 मंत्री दे चुके इस्तीफा, सहयोगी पार्टी भी छोड़ रही साथ; भारत-नेपाल मैत्री पुल बंद
2.उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, PM मोदी के बाद सोनिया-राहुल-खड़गे-प्रियंका ने भी डाला वोट; YSR कांग्रेस का NDA को समर्थन
2A.कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के हाथों में हाथ डाल उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गडकरी, कांग्रेस बोली- मोदी को कभी ऐसे नहीं देखा

WEST BENGAL

3.रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर जलाने के आरोप में मालदा के चांचल में निलंबित TMCP नेता गिरफ्तार
4.‘मौत के बाद शव को 5 घंटे के भीतर सौंपना अनिवार्य, रुपए बकाया हो तब भी नहीं रोक सकते हैं’ राज्य स्वास्थ्य आयोग ने निजी अस्पतालों को जारी किए सख्त निर्देश
5.बैरकपुर गोलीबारी मामले में लॉ छात्र मोहम्मद अरमान अंसारी और उसके 2 साथी गिरफ्तार
6.मुर्शिदाबाद के डोमकल में नदी के बीच में ओवरलोड नाव पलटी, 1 लापता; करीब 30-35 किसान सवार थे

NATIONAL

7.PM मोदी का बाढ़ग्रस्त पंजाब-हिमाचल का दौरा: दिल्ली से रवाना, हवाई सर्वेक्षण कर पीड़ितों से मिलेंगे; बोले- हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े
8.Gen-Z प्रदर्शन पर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, नेपाल में भारतीय नागरिकों को दी सतर्क रहने की सलाह
9.मुंबई: नौसेना के आवासीय क्षेत्र में नेवी यूनिफॉर्म में घुसा अनजान शख्स, राइफल और 40 जिंदा कारतूस लेकर फरार
10.बिहार: तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल भेजने वाले ने पाकिस्तान ISI के नारे लगाए
11.शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने भेजा समन, 15 तारीख को होंगे पेश
12.यूपी: लखनऊ में रिटायर्ड IAS से 12 लाख रुपए की ठगी, साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट किया
13.हरियाणा: अंबाला के विशाल मेगा मार्ट में आग, 2 फ्लोर का सामान खाक, आसपास के बैंक बंद कराए; गर्मी से चटककर शीशे गिर रहे
14.राजस्थान में इतिहास की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश: कुल्लू में लैंडस्लाइड, 4 की मौत; मथुरा में बांके-बिहारी मंदिर से 100 मीटर यमुना का पानी

INTERNATIONAL

15.थाईलैंड की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व PM थाकसिन को सुनाई एक साल की जेल की सजा
16.नॉर्वे में कड़े मुकाबले में जीती लेबर पार्टी, चार साल और सरकार का नेतृत्व करेंगे PM जोनास स्टोरे

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

ghanty

Leave a comment