देश-दुनिया की अहम खबरें: एक नजर में। (NEWS BULLETIN 293)

single balaji

TOP NEWS

1.नेपाल में संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ तोड़फोड़-आगजनी, अब तक 9 की मौत, 80 घायल, कई शहरों में फैला Gen-Z revolution; बॉर्डर पर सुरक्षा टाइट

2.’आधार कार्ड को SIR में शामिल करें…’, बिहार चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को बड़ा आदेश

WEST BENGAL

3.बागुईआटी जोड़ामंदिर इलाके में VIP रोड पर खाली AC सरकारी बस में लगी भीषण आग, बस जलकर खाक, पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां

4.’विधानसभा में मुझे TMC में शामिल होने और मंत्री पद का ऑफर दिया’, ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी ने TMC विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट में दर्ज कराया मानहानि मामला

5. HC ने TMC नेता कुणाल घोष को लंदन और आयरलैंड यात्रा की दी अनुमति, 5 लाख रुपये जमा करने के निर्देश

6.HC ने ‘द बंगाल फाइल्स’ में गलत चरित्र चित्रण को लेकर दायर गोपाल पाठा के पोते का मामला किया खारिज

7.पूर्व सैन्य अधिकारी द्वारा CM ममता की टिप्पणी के विरोध में मेयो रोड पर कार्यक्रम की अनुमति की मांग वाली याचिका पर HC ने कहा- ‘अगर 300-400 लोग मौजूद हों तो कोई आपत्ति नहीं’, राज्य सरकार को धरना स्थल पर रेलिंग लगाने का निर्देश

8.HC ने खेजुरी में BJP नेता की मौत के मामले में CID से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, IO की भूमिका पर सवाल उठाए

NATIONAL

9.10 से 14 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेगी EU की पॉलिटिकल एंड सिक्योरिटी कमेटी

10.राजनीतिक लड़ाई के लिए अदालतों का इस्तेमाल न करें, नेता हैं तो चमड़ी मोटी होनी चाहिए, सहन करना सीखें: सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को लगाई फटकार

11.हिमाचल पूर्ण साक्षर राज्य बना, CM ने घोषणा की: 99.02% साक्षरता दर के साथ टॉप पर; उल्लास लिटरेसी प्रोग्राम में देश का चौथा लिटरेट स्टेट

12.तेलंगाना: 16 लाख देखकर भी नहीं डोला मन! महिला का गिरा सोने-कैश से भरा बैग, ऑटोवाले ने पीछाकर लौटाया

13.जयपुर: ‘घर के हैं मेरे थानेदार…’ नाहरगढ़ किले के रेस्टोरेंट में हंगामा, सीट बुक को लेकर खूब चले लात-घूंसे

14.बिहार: CM नीतीश ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर ₹9 हजार किया, सहायिका का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर साढ़े 4 हजार

15.मुंबई: लालबागचा राजा विसर्जन में श्रद्धालु बने शिकार, भीड़ में घुसे पॉकेटमार! चांदी, ज्वेलरी, मोबाइल सब गायब

16.कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी: 8 लोग घायल, 21 गिरफ्तार; प्रो-हिंदू संगठन ने विरोध-प्रदर्शन किया

17.बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पूछताछ में बोला- पंजाबी एक्ट्रेस अवनीत कौर से मिलने आया

INTERNATIONAL

18.यरुशलम में आतंकी हमला, 5 की मौत और 15 घायल; पुलिस ने 2 हमलावरों को किया ढेर

CITY TODAY NEWS NETWORK, ASANSOL

Logo PNG copy 4
ghanty

Leave a comment